इन ट्रिक्स से बचा सकते हैं लंबे समय तक फोन की बैटरी
Mobile Battery Saving Tips: कई बार ऐसा होता है आप घर से बाहर फोन अधूरा चार्ज किए बिना निकल जाते हो, और आपको बैटरी भी लंबे टाइम तक चलानी होती है। ताकि फोन कुछ देर तक चल सके। लेकिन आपको यह नहीं पता होता किस तरीके से आप आपने फोन की बैटरी की बचत कर सकते हो। आज हम आपको इसी के बारें में बताने जा रहे है, कैसे आप कुछ ट्रिक्स अपनाकर फोन की बैटरी को सेव कर सकते हैं।
स्क्रीन ब्राइटनेस को करें एडजस्ट
इसके लिए आप सबसे पहले जान लें कि अगर आपको फोन की बैटरी ज्यादा देर इस्तेमाल करनी है तो इसके लिए स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करके रखें। या फिर आप स्क्रीन की ब्राइटनेस का केवल काम चलाने लायक स्थिति में भी रख सकते है। क्योंकि, स्क्रीन द्वारा काफी बैटरी खर्च होती है। इस तरीके से आप काफी हद तक बैटरी बचाने में कामयाब हो जाएंगे।
लोकेशन सर्विसेज को बंद करें
अगर आपके पास फोन चार्ज करने का समय नहीं है तो और बैटरी भी बचानी है तो इसके लिए आप GPS और लोकेशन सर्विसेज को बंद कर सकते है। क्योंकि यह ऐप एक साथ आपकी लोकेशन को एक्सेस करती है। जिससे अपनी बैटरी ज्यादा खर्च होती है। इसके लिए लोकेशन सर्विसेज को ऑफ करके बैटरी को बचाया जा सकता है।
एयरप्लेन मोड का करें इस्तेमाल
इसी के साथ आप खराब सिग्नल स्ट्रेंथ या बिना कवरेज वाले एरिया में हैं, तो अपने डिवाइस को एयरप्लेन मोड पर स्विच कर सकते हैं। क्योंकि नेटवर्क की कमी से भी आपकी बैटरी जल्दी खत्म होती है। क्योंकि ऐसे में आपका फोन लगातार सिग्नल खोज रहा होता है, जो ज्यादा बैटरी की खपत कर सकता है।
पुश नोटिफिकेशन्स को करें बंद
वहीं आप बैटरी बचाने के लिए पुश नोटिफिकेशन्स को भी बंद कर सकते है। क्योंकि इसके कारण यह डिवाइस को बार-बार एक्टिव करता हैं और इससे बैटरी खत्म होने लगती हैं। ऐसे में उन ऐप्स के नोटिफिकेशन्स को बंद कर सकते है, जिनकी आपको बहुत कम जरूरत पड़ती है।
डार्क मोड करें एक्टिव
अगर आपको बैटरी की बचत करनी है तो सबसे खास विक्लप डार्क मोड का होता है। खासतौर पर OLED या AMOLED स्क्रीन के साथ आने वाले डिवाइस में डार्क मोड से बैटरी काफी बचाता है। क्योंकि ये स्क्रीन डार्क कलर को डिस्प्ले करने के लिए कम पावर का इस्तेमाल करता है।