यूपी में नहीं रुक रहा रील का फीवर, कार की छत पर खड़े होकर युवक ने किया डांस
UP News : इन दिनों उत्तर प्रदेश के युवाओं में सोशल मीडिया पर फेम्स होने का ट्रेड काफी तेजी से चल रहा है। उनकी रील तेजी से वायरल हो इसके लिए वह किसी भी हद तक जाकर वीडियो बनाते हैं। चाहे फिर इसके लिए उन्हें किसी भी कानून को क्यों न तोड़ना पड़े। वहीं पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश की सड़कों पर रील बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों को तोड़ना फैशन सा हो गया है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है। जहां एक युवक कार की छत पर खड़े होकर एक भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा है। जिसका वीडियो केवल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ही नहीं बल्कि सभी जिलों में जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहे शख्स की हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ का यह जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो किसी युवक के वाट्सएप स्टेटस पर लगा हुआ है। वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस ने गाड़ी की छत पर डांस कर रहे शख्स की पहचान कर ली है। वायरल वीडियो में दिख रहा युवक का नाम साहिल राजवंशी बताया जा रहा है। जो हाइवे किनारे कार रोककर उसकी छत पर डांस करते दिख रहा है। इस मामले में उत्तर प्रदेश की गोमतीनगर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
इससे पहले भी आया था एक मामला
आपको बता दें उत्तर प्रदेश से यह कोई पहला मामला नहीं हो जो सामने आया है, इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के नोएडा से सड़क किनारे गाड़ी की छत पर तीन लड़कों और एक लड़की ने साथ मिलकर वीडियो बनाई थी। जिसके सामने आने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लिया। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर थार गाड़ी की पहचान भी कर ली। पुलिस की ओर से की गई जांच में पता चला कि गाड़ी जयपुर नंबर की है। जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने थार पर 18,500 रुपये का चालान काट दिया है। उसके बाद गाड़ी को नोएडा पुलिस की ओर से सीज भी कर दिया गया।