लाइक’ बटन में कस्टम एनीमेशन जोड़कर ‘Twitter (X) ने किया iPhone 15 लॉन्च इवेंट का स्वागत
iPhone 15 Pro: 12 सितंबर को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में 'Apple Event 2023' आयोजित किया गया था।
iPhone 15 : 12 सितंबर को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ‘Apple Event 2023’ आयोजित किया गया था। इस दौरान ‘Apple ‘ ने iPhone की नई सीरीज ‘iPhone 15’ के साथ-साथ नई घड़ियां लॉन्च की। इस खास इवेंट को और भी अधिक खास बनाने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ‘ट्विटर (X)’ ने इवेंट के पहले ही अपने ‘लाइट’ बटन को एक कस्टम एनीमेशन के साथ पेश किया जो काफी ट्रेंड कर रहा है।
खास लोगों के लिए है ये सुविधा –
दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर #AppleEvent का इस्तेमाल करने वाले सभी पोस्ट पर ‘लाइक’ बटन के लिए एक स्पेशल सुविधा दी गई है। ऐसे में जब भी कोई यूजर प्लेटफार्म पर #AppleEvent का इस्तेमाल करते हुए किसी पोस्ट लाइक बटन दबाएंगे तो, लाइक बटन का दिल सिल्वर ग्रे टुकड़ों में टूट जाएगा, और फिर धीरे धीरे जुड़ेगा।
Apple ग्राफिक्स को रिफ्लेक्ट कर रहा ये एनीमेशन –
मैक्रूमर्स के मुताबिक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का यह एनीमेशन ‘ Apple Logo’ के ग्राफिक्स को Reflect करने के लिए है। ये एनीमेशन ‘iPhone 15 Pro’ में टाइटेनियम फ्रेम के इस्तेमाल किए जाने का एक संकेत भी हो सकता है। दरअसल प्रो मॉडल में टाइटेनियम का इस्तेमाल पिछले मॉडल की तुलना में नए मॉडल को हल्का एवं मजबूत बनाता है।
पहले भी साथ आ चुके हैं ‘Apple’ और Twitter (X)-
यह पहली बार नहीं है जब ‘Apple’ और Twitter (X) का ऐसा कोलैबोरेशन देखने को मिला है। इसकी शुरुआत तीन साल पहले साल 2020 में आयोजित हुए ‘टाइम फ्लाइज’ कार्यक्रम के साथ ही हो चुकी है। तब भी गूगल ने एप्पल इवेंट को प्रमोट करने के लिए प्लेटफार्म पर कुछ बदलाव किए थे।
iPhone 15 Pro में ये है खास –
एप्पल ने आईफोन की नई सीरीज ‘iPhone 15’ में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। iPhone Pro में नया टाइटेनियम सेल इस्तेमाल किया गया है। इसके चिप को और भी अधिक स्ट्रांग और तेज बनाया गया है। पिछले सीरीज के तुलना में वीडियो गेम खेलने की क्वालिटी को इंप्रूव किया गया है। फोन में सीरीज 9 वॉच के साथ एक नई घड़ी भी ऐड की गई है जिसमें ‘Double Tap’ की सुविधा है। जिसकी मदद से यूजर किसी कॉल का उत्तर देने के लिए घड़ी को टच किये बिना, एक साथ अंगूठे और उंगली का इस्तेमाल स्क्रीन को डबल टैप करने के लिए कर सकते हैं।
एप्पल की नई सीरीज ‘Apple 15’, 22 सितंबर को मार्केट में आ जाएगी। इस सिरी से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन की मंदी को ध्यान में रखते हुए एप्पल ने अपनी नई सीरीज के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किए हैं।