गूगल की ये ट्रिक बचाएगी आपके टोल का पैसा
आप अगर एक शहर से दूसरे शहर में सफर करते है तो उस समय हाईवे और एक्सप्रेस से गुजरने पर सरकार आपसे Toll Tax वसूलती है। जिसे आपको भरना भी पड़ता है। कुछ लोगों के साथ तो ऐसा होता है कि उन्हें लंबी दूरी तय करने की वजह से दो बार टोल चुकाने पड़ जाता है। ऐसे में कई लोग टोल के मोटे खर्च से परेशान रहते है। लेकिन अब आपको इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Google टोल से बचने के लिए शानदार फीचर लेकर आया है। आइए जानते है क्या है खास..
गूगल का टोल फीचर
आपको बता दें कि गूगल का ये फीचर आप लोगों को Google Maps में उपलब्ध मिलेगा, इस फीचर को ऑन करने पर गूगल मैप्स आपको ऐसा रास्ता सर्च करके निकालता है, जिस रास्ते पर आपको टोल प्लाजा पड़े ही नहीं। अब जब टोल प्लाजा से गुजरना ही नहीं पड़ेगा तो इसका सीधा मतलब है कि आपके पैसों की बचत होगी।
ऐसे ऑन करें ये सीक्रेट फीचर
दरअसल अगर आप गूगल का ये फीचर इस्तेमाल करना चाहते है, तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स को ओपन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा। फिर जैसे ही आप डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करते हो, तो आपको स्टार्ट लोकेशन और डेस्टिनेशन (उस जगह का नाम डालना होगा जहां आप जाना चाहते हैं) को भरना होगा। इसके बाद आपको ये चुनना होगा कि आप कैसे ट्रेवल करने वाले हैं, कार या फिर बाइक से जा रहे हो।
अगर आपने कार आइकन वाले ऑप्शन को चुनते है तो गूगल मैप्स बता देगा कि डेस्टिनेशन पर पहुंचने में कितना समय लगने वाला है। वहीं जिस रूट पर आप ट्रेवल करने वाले हैं उस रूट पर अगर टोल हैं तो आपको प्रीव्यू के ऊपर टोल का साइन या लिखा हुआ दिखने लगेगा। वहीं अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें। ताकि आप टोल से बच सके।
इस बात का रखें ध्यान
मिली जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा से अगर आपको बचाना है तो इसके लिए आपको डेस्टिनेशन तक लंबा सफर तय करना पड़ सकता है। सरल भाषा में समझाएं तो टोल के साथ दूरी कम होगी तो वहीं दूसरी तरफ बिना टोल वाले रास्ते से जाने पर आपका सफर लंबा ज्य़ादा वक्त ले सकता है।