ग्रेटर नोएडा के मॉल में चल रहा था यह अवैध धंधा, परोसी जा रही थी हरियाणा की शराब
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रैंड वेनिस मॉल में चल रहे फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट एंड बार में आबकारी विभाग व थाना बीटा-2 पुलिस ने बीती रात संयुक्त रूप से छापा मारा। इस नामी रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के हरियाणा राज्य की शराब ग्राहकों को परोसी जा रही थी।
ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में ग्राहकों को उत्तर प्रदेश की नहीं, बल्कि हरियाणा की शराब परोसी जा रही थी। इतना ही नहीं, यह सारा गोरखधंधा बगैर किसी लाइसेंस के चल रहा था। थाना बीटा-2 की पुलिस और आबकारी विभाग ने एक संयुक्त छापेमारी में इस अवैध धंधे का खुलासा करते हुए चार लोगों को दबोचा है। मौके से शराब और बियर की 233 बोतलें भी बरामद हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रैंड वेनिस मॉल में चल रहे फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट एंड बार में आबकारी विभाग व थाना बीटा-2 पुलिस ने बीती रात संयुक्त रूप से छापा मारा। इस नामी रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के हरियाणा राज्य की शराब ग्राहकों को परोसी जा रही थी।
पुलिस टीम ने मौके से विभिन्न ब्रांड की 233 बोतलें शराब व बियर बरामद की हैं। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार बीती रात आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट एंड बार में छापा मारा। छापेमारी के दौरान यहां लोग शराब पीते हुए मिले।
बार का नहीं मिला लाइसेंस
पुलिस ने बताया कि जब बार मैनेजर तीर्थांकर दत्ता से बार का लाइसेंस मांगा गया, तो वह नहीं दिखा सका। जांच के दौरान पता चला कि यहां के ग्राहकों को पड़ोसी राज्य हरियाणा की शराब परोसी जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बार मैनेजर तीर्थांकर दत्ता, बार टेंडर सुमन, बन्नी राऊत व राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बरामद की अलग-अलग ब्रांड की शराब
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान मौके से हरियाणा राज्य की बकार्डी रम, वोदका, व्हिस्की व बियर के कैन बरामद हुए। आबकारी अधिकारी ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में रेस्टोरेंट और बार के मालिक को भी नामजद किया गया है। वे फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।