महिला पर पहले चढ़ाई कार, फिर अस्पताल छोडक़र भागा
थाना फेस वन क्षेत्र स्थित फायर सर्विस स्टेशन के पास तेज गति में आ रहे कार चालक ने एक महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल महिला को कार चालक अस्पताल की इमरजेंसी में छोडक़र फरार हो गया।
नंदग्राम गाजियाबाद निवासी संजय कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत 13 जून को उसकी पत्नी निशू अपने ऑफिस से पैदल संदीप पेपर मिल चौराहे की तरफ आ रही थी इस दौरान फायर सर्विस स्टेशन के पास पीछे से तेज गति में आ रहे कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही निशू सडक़ पर गिर गई। इस दौरान भागने के प्रयास कर रहे कार चालक ने दोबारा उसकी पत्नी के ऊपर कार चढ़ा दी। जिससे उसके दोनों पैरों में फैक्चर हो गया। मौके पर इक_ा लोगों ने भागने का प्रयास कर रहे कार चालक को पकड़ लिया इसके बाद कार चालक उसकी पत्नी को उपचार के लिए लेकर चला गया। सेक्टर-27 स्थित विनायक अस्पताल में की इमरजेंसी में उसकी घायल पत्नी को चालक छोडक़र फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर थाना फेस वन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में वैगनआर कार चालक ने गेट पर ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुरेश के पैर में तीन जगह फैक्चर हुआ है। सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी पुष्पा ने वैगनआर कार चालक मुकेश गुप्ता के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
कार व चार बाइक पर हाथ साफ
नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुध नगर कमिश्नरेट पुलिस वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है आए दिन चोर लाखों रुपए के वाहनों पर हाथ साफ कर पुलिस कि सुरक्षा अवस्था की पोल खोल रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वाहन चोर एक कार व चार बाइक चोरी कर ले गए।
सेक्टर-62 सी ब्लॉक निवासी हरिश्चंद्र ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने गत 20 मार्च को टॉप मॉल मार्केट के बाहर अपनी इको स्पोर्ट कार खड़ी की थी और दवाई लेने चला गया था कुछ समय बाद जब वह दवाई लेकर आया तो उसे अपनी कार गायब मिली। पीडि़त ने थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज कराया है श्यामलाल कॉलोनी बरौला निवासी सौरव शर्मा ने थाना सेक्टर-49 में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने 16 जून को अपनी बाइक घर के पास वाले प्लॉट में खड़ी की थी। अगले दिन सुबह जब वह ऑफिस जाने के लिए बाइक लेने पहुंचा तो वह गायब मिली। थाना बिसरख क्षेत्र के पंचशील ग्रीन सोसाइटी की पार्किंग से मोहित रंजन की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। थाना फेज-3 क्षेत्र के मामूरा गांव से रजोकरी गांव दिल्ली निवासी सुमित की बाइक चोरी हो गई।
थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर बीटा-2 में घर के बाहर खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया पीडि़त अंकुर तिवारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के परी चौक मेट्रो स्टेशन के पास से शरद की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।