सिक्योरिटी गार्ड व दो महिलाओं ने लगाई फांसी
नोएडा । मानसिक तनाव लोगों पर इस कदर हावी हो रहा है कि उन्हें अपने जीवन से जरा भी मोह नहीं रह गया है। आए दिन तनाव ग्रस्त लोग मौत की राह चुन रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थान पर सिक्योरिटी गार्ड व दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के सुनपुरा गांव में औरैया निवासी शंभू सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह किराए पर रहता था। वह एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। बीती शाम पड़ोस में रहने वाले किराएदारों ने उसे कमरे में फंदे पर लटका देखकर मकान मालिक को सूचना दी।
मकान मालिक ने इसकी सूचना थाना ईकोटेक-3 पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि शंभू सिंह पारिवारिक कलह के कारण पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। शंभू सिंह के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में अलीगढ़ निवासी खुशबू अपनी बहन के साथ बहलोलपुर गांव में किराए पर रह रही थी। मंगलवार की शाम को खुशबू की बहन जब घर पहुंची तो उसे वह फांसी के फंदे पर लडक़ी मिली। उसने पड़ोसियों की मदद से उसे नीचे उतारा।लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसी थाना क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में गुलिस्ता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि गुलिस्ता का अपने पति हसन सिंह से वाद विवाद हो गया था इसी बात से गुस्सा होकर उसने फांसी लगा ली।