नामी यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट करने वालों की तलाश, एफआईआर दर्ज
Noida News । नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल होने पर थाना सेक्टर 126 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर मारपीट की एक वीडियो वायरल हुई थी। वायरल वीडियो में कुछ युवक फॉर्च्यूनर कार के चालक को जबरन बाहर निकाल कर बेरहमी से मारपीट करते दिख रहे थे। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि फॉर्च्यूनर कार सवार युवक नई दिल्ली का रहने वाला भव्य सहगल है और नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी का छात्र है। वह अपनी महिला दोस्त के साथ फॉर्च्यूनर कार में एटीएस बिल्डिंग के पास बैठा हुआ था।
इस दौरान हुंडई क्रेटा कार में सवार 5 युवकों ने भव्य सहगल के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे कार से बाहर निकाल कर मारपीट की। इस दौरान भव्य सहगल ने भागने का प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने उसे सडक़ पर गिराकर बुरी तरह पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ इक_ा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस हमले में घायल हुए भव्य सहगल ने बताया कि उस पर शिवम विधूड़ी, यश चंदेल, लविश यादव, तुषार त्यागी व तीन अज्ञात लोगों ने हमला किया है। पीडि़त से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।