मानसिक तनाव का कहर: नोएडा में युवक व दो महिलाओं ने लगाई फांसी
Noida News। मानसिक तनाव लोगों पर इस कदर भारी पड़ रहा है कि वह आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं। नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर एक युवक व दो महिलाओं ने फांसी लगाकर जान दे दी।
नोएडा के इलाहाबास गांव में किराए पर रहने वाले कृष्ण कुमार को कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखकर पड़ोसी ने मकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कृष्ण कुमार एक निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के इलाहाबास गांव में किराए पर रहने वाला बबलू किसी काम से घर से बाहर गया था कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी पत्नी अर्चना उसे फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। उसने पड़ोसियों की मदद से अर्चना को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अर्चना पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी।
वही पूर्वी चंपारण बिहार निवासी राकेश शाह अपनी पत्नी व तीन बच्चियों के साथ भंगेल की कुंडा कॉलोनी में किराए पर रह रहा है। बीती शाम किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच वाद विवाद हो गया। राकेश शाह घर से बाहर चला गया कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसे संजय देवी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोएडा के अरूण विहार में पानी की टंकी को लेकर मारपीट
जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-37 अरुण विहार में छत पर रखी पानी की टंकी का वॉल बंद करने के विवाद में पड़ोसी के रिश्तेदारों ने मारपीट की। आरोपियों ने पड़ोसी की पत्नी तथा उनकी वृद्ध माँ के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पीडि़त में थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है।
अरुण विहार में रहने वाले बृजेश सिंह ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले सौरभ चावला ने बीते दिनों छत पर रखी पानी की टंकी का बाल बंद कर दिया। इसको लेकर उन्होंने नोएडा प्राधिकरण व पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने कई बार सौरभ चावला को बुलाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन सौरव चावला मौके पर नहीं आए।
बृजेश सिंह के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण की टीम तथा पुलिस के कहने पर वह पानी शुरू करने के लिए पलंबर का सामान लेने के लिए दुकान पर गए थे। इस दौरान सौरभ चावला के साले राहुल उसके भाई तथा कुछ महिलाओं ने उनके पत्नी संतोष और 74 वर्षीय मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनकी बेटी मोबाइल से वीडियो बना रही थी तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।