नोएडा में दो अलग-अलग घटनाओं में आत्महत्या: छात्र और बुजुर्ग की जानें गई
Noida News। नोएडा में अलग-अलग स्थान पर बीटेक के छात्र तथा एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वृद्ध किडनी की बीमारी से ग्रसित थे और पिछले काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे।
मूल रूप से अहमदाबाद निवासी (22 वर्षीय) रिदर्न बर्मन नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी में बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था। वह यूनिवर्सिटी के ही हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार की शाम को जब उसका रूममेट कमरे में पहुंचा तो रिदर्न बर्मन उसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। उसने तुरंत इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को दी।
मौके पर मौजूद छात्रों ने उसे फंदे से उतरा और उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर थाना सेक्टर 126 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है छात्र के मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया है। पुलिस मोबाइल फोन की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
वहीं थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित ग्रेट वेन्यू सोसाइटी में रहने वाले 65 वर्षीय सुदृष्टि प्रसाद ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के समय उनकी पत्नी किसी कार्य से बाहर गई थी। कुछ देर बाद जब वह घर लौटी तो उसे सुदृष्टि प्रसाद फांसी के फंदे पर लटके मिले। जानकारी मिलने पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है थाना प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुदृष्टि प्रसाद किडनी की बीमारी से पीडि़त थे और पिछले काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। उनके एक बेटी और एक बेटा है, दोनों ही विदेश में रह रहे हैं।