मंदिर में चोरी करने वालों को मिली अपनी करनी की सजा
नोएडा। कलयुग के दौर में भगवान के घर मंदिर को भी ना बक्शने वाले चोरों को आखिरकार अपनी करनी की सजा मिल ही गई। थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सेक्टर 47 के श्रीधाम मंदिर में चोरी की घटना का 72 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद दो चोर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाशों के पास से मंदिर से चोरी किए गए जेवरात तमंचा कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है।
डीसीपी नोएडा ने बताया कि थाना प्रभारी अनुज सैनी को सूचना मिली कि बीते दिनों श्री धाम मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए बरौला टी पॉइंट के पास आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया।
इस दौरान बदमाशों का एक साथी मौके से फरार हो गया जबकि दो को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से दो तमंचे, कारतूस, मंदिर से चोरी किए गए पीली धातु के नौ मुकुट, शेर की मूर्ति, पीली धातु का कड़ा, फूलों की माला, लड्डू गोपाल की मूर्ति व अन्य सामान बरामद हुआ।
पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम दीपक भारती उर्फ दीपू पुत्र नंदलाल भारती निवासी पटना बिहार तथा पिंटू तिवारी पुत्र संतु तिवारी निवासी मुजफ्फरपुर बिहार बताया। पकड़े गए दोनों आरोपी हाल में छलेरा और सदरपुर गांव में किराए पर कह रहे हैं। पूछताछ के दौरान पिंटू ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले शिवरात्रि के दिन वह दीपक भारती व एक अन्य साथी के साथ मंदिर आया था।
उन्होंने मंदिर की रेकी की। योजना के तहत 12/ 13 मार्च की रात्रि को वह मुंह पर कपड़ा बांधकर और हाथों में ग्लब्स पहन कर मंदिर पहुंचे। इस दौरान दीपक भारती मंदिर के बाहर आसपास की गतिविधियों पर निगाह रख रहा था। थोड़ी ही देर में चोरी की घटना को अंजाम देकर वह मंदिर से निकल लिए। डीसीपी ने बताया कि चोरी की यह वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं जबकि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।