वृद्ध को मिली धमकी, कबाड़े में डालकर तुझे जिंदा जला देंगे
Noida News। नोएडा में रहने वाले एक वृद्ध व्यक्ति व उसके परिवार को कबाड़ में डालकर जिंदा जलाकर मार देने की धमकी दी गई है। अपराधिक किस्म के व्यक्ति द्वारा दी गई धमकी के बाद रिटायर्ड वृद्घ व्यक्ति काफी डरा हुआ है। वृद्ध ने थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-104 के एटीएस हेमलेट सोसाइटी में रहने वाले दीपक बहल ने बताया कि दिल्ली निवासी बलजीत सिंह अपने माता-पिता के साथ उनकी एक्सपोर्ट गारमेंट फैक्ट्री में चाय बेचता था और कर्मचारियों की देखभाल करता था। इस काम के अलावा बलजीत रेडी पटरी पर कपड़े बेचने का भी काम करता था।
बलजीत ने धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया और वह ज्यादा उससे पैसे उधार ले लेता था जिन्हें वह समय पर वापस कर देता था। इस दौरान बलजीत ने कबाड़ी का काम करना शुरू कर दिया और वह कंपनियों से कबाड़े का क्रय विक्रय करने लगा। नवंबर 2023 में बलजीत ने उसे बताया कि उसे कंपनी से कबाड़ का बड़ा कांटेक्ट मिला है।
इसके लिए उसे 25 लाख रुपए की जरूरत है उसने बताया कि इस कांटेक्ट में उसे करीब 50 लाख रुपए का मुनाफा होगा जिसमें से वह आधे 25 लाख रुपए उसे 1 महीने के भीतर दे देगा। बलजीत की बातों में आकर उसने 25 लाख रुपए की धनराशि उसे दे दी। विश्वास जीतने के लिए उसने उसे 25 लाख रुपए का चेक दे दिया।
दीपक बहल के मुताबिक फरवरी 2024 को उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बलजीत से उक्त धनराशि की मांग की जिस पर वह उन्हें बहकने लगा उन्होंने जब शक्ति से अपने उधार दिए गए पैसों की मांग की तो बलजीत ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। बलजीत ने धमकी दी कि अगर उसने भविष्य में पैसों का तकाजा किया तो वह अपने बेटों के साथ मिलकर उसे जान से मार देगा।
बलजीत ने कहा कि वह कबाड़ी का काम करता है और गुंडे बदमाशों से उसके अच्छे संबंध है। उसके एक इशारे पर उसे तथा परिवार वालों को कबाड़े में डालकर जिंदा जला दिया जाएगा और उनकी लाश का भी पता नहीं चलेगा। दीपक बहल के मुताबिक इस दौरान उसे पता चला कि बलजीत सिंह पिछले काफी समय से पोंजी स्कीम चल रहा है और 18 महीना से लगभग 68 लोगों का पैसा अपने बैंक खाते से घूम रहा है।
दीपक बहल के मुताबिक बलजीत तथा उसका बेटा देबू सिंह व दीपक सिंह बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं और उनके साथ कभी भी कोई भी अप्रिय वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पीडि़त की शिकायत पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।