मरीज की देखभाल के लिए रखी गई महिला सहायिका ने घर पर किया हाथ साफ
नोएडा । नर्सिंग ब्यूरो के जरिए मरीज की देखभाल के लिए रखी गई महिला सहायिका ने घर से लाखों रुपए के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी ने अपनी मां की देखभाल के लिए रखी गई महिला पर चोरी का शक जताते हुए थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-79 स्थित एलाइट गोल्फ ग्रीन सोसाइटी निवासी गंगा कक्कड़ ने बताया कि जॉन्डिस होने के कारण उनकी मम्मी की तबीयत पिछले काफी समय से खराब चल रही है। उनका ट्रीटमेंट पटपडग़ंज दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में चल रहा है। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्होंने नर्सिंग ब्यूरो एजेंसी से संपर्क किया।
एजेंसी द्वारा बबीता नाम की महिला को उनकी मां की देखभाल के लिए भेज गया। एक दिन आने के बाद बबीता अगले दिन नहीं आई। इस पर उन्होंने बबीता के नंबर पर कॉल किया तो उसने तबीयत खराब होने का बहाना करते हुए बताया कि वह दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में खुद को दिखाने के लिए आई है।
इसके बाद उन्होंने शिबोन नर्सिंग ब्यूरो को कॉल कर अपनी मां की देखभाल के लिए किसी दूसरी महिला को भेजने के लिए कहा लेकिन एजेंसी द्वारा किसी को नहीं भेजा गया। 5 मार्च को किसी कार्य के लिए उन्होंने अलमारी के लॉकर को खोला। अलमारी के लॉकर में रखा गले का सोने का हार, कानों की बाली, सोने की चेन,सोने के कड़े, अंगूठियां, टॉप्स तथा 22 हजार रुपए गायब थे।
गंगा कक्कड़ ने अपने यहां काम करने वाली बबीता पर चोरी का शक जताते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।