राइफल चुराने वाला बदमाश पुलिस की गोली से लंगड़ा
Noida News। हरौला गांव से बीते दिनों एक गनमैन की राइफल चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की गई राइफल व कारतूस आदि बरामद हुए हैं।
मूल रूप से ग्राम डिगरी जनपद कन्नौज निवासी श्याम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दामाद शिवम के साथ हरौला गांव में धर्मवीर जाटव के मकान में किराए पर रह रहा है। बीते 1 मार्च की रात्रि को वह ड्यूटी खत्म कर अपने कमरे पर आया था। सुबह जब वह और उसका दामाद सोकर उठे तो उसके लाइसेंसी राइफल, कारतूस, मोबाइल फोन व कुछ रुपए गायब थे।
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे थाना प्रभारी बीती रात्रि बारात घर के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए इन युवकों को रोकने का इशारा करने पर वह भागने लगे और पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
घायल बदमाश ने अपना नाम रबल पुत्र रमजान खान निवासी पिपली जनपद बदायूं बताया। पुलिस ने कांबिंग के दौरान दूसरे बदमाश दयाल सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी नयाबांस को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से गनमैन की चोरी की गई राइफल, 7 कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।