ओ माय गॉड प्रोजेक्ट: बिल्डरों ने ठगे लोगों के पैसे, धोखाधड़ी का आरोप!
नोएडा | बिल्डर प्रोजेक्ट में दुकान बुक करने वाले एक व्यक्ति के होश उस समय उड़ गए। जब उसे पता चला कि उसके द्वारा बुक कराई गई दुकान किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी गई है। 19 लाख रुपए से अधिक की धनराशि गंवाने के बाद पीडि़त ने नौ लोगों के खिलाफ थाना एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज कराया है।
जनकपुरी नई दिल्ली निवासी दीपक नवानी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मैसर्स बायावेवर लिमिटेड व मैसर्स अलीशा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सेक्टर-129 में ओ माय गॉड के नाम से कमर्शियल प्रोजेक्ट शुरू किया था। उसने इस प्रोजेक्ट में 125 वर्ग फीट एरिया बुक किया था। बिल्डर ने उसे आश्वासन दिया था कि वर्ष 2022 तक निर्माण कार्य पूरा कर यूनिट का पोजीशन उसे दे दिया जाएगा। बिल्डरों की बातों में आकर उसने विभिन्न तरीकों से 1924797 रुपए जमा कर दिए। कुछ समय बाद उसे पता चला कि उक्त प्रोजेक्ट को साया सिमीटेशन लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर विकास भसीन शिवराज सिंह नेगी व रोहित बंसल को बेच दिया गया है।
नवंबर 2023 में वह साया सिमीटेशन कंपनी के सेक्टर-129 स्थित ऑफिस पहुंचा। यहां उसे पता चला कि मैसर्स बायावेवर लिमिटेड व मैसर्स अलीशा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधकों ने उक्त प्रोजेक्ट में लोगों से पैसे लगवाकर सभी के पैसे गबन कर उक्त कंपनी को बंद कर दिया है।
उसने जब अपनी दुकान के बारे में जानकारी ली तो साया सिमीटेशन के डायरेक्टर्स ने कहा कि उसे दुकान नहीं मिलेगी। विरोध करने पर बिल्डर उसके कर्मचारी मारने पीटने पर आमादा हो गए। दीपक नवानी ने शिवराज सिंह नेगी, रोहित बंसल, राम प्रकाश मावी ,अमित मावी, अरुण कुमार, कामेश भड़ाना सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मुकदमा न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।