क्रिप्टो करेंसी के जाल में फंसकर गंवाए लाखों रुपये
Noida News। क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर बेहतर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर दो जालसाजों ने एक मीडियाकर्मी से 19 लाख रुपए हड़प लिए। मीडियाकर्मी ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दी। पीडि़त ने थाना सेक्टर-58 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-61 रॉयल गार्डन स्टेट निवासी हरीश असवाल ने बताया कि उनका सेक्टर-63 में न्यूज़ चैनल का ऑफिस है। एक परिचित के माध्यम से उनकी सेक्टर-121 में रहने वाले मनीष कसाना व संकल्प से मुलाकात हुई। मनीष कसाना तथा संकल्प ने बताया कि क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने पर बहुत अच्छा मुनाफा होता है। उन्होंने जब कहा कि भारत में क्रिप्टोकरंसी पर प्रतिबंध है तो आरोपी ने कहा कि यह सब गलत बातें हैं।
भारत में बहुत से लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके मुनाफा ले रहे हैं। मनीष कसाना व संकल्प ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए उनसे पैसे उधार दिए जाने की बात कही। मनीष कसाना ने कहा कि उसे निवेश से जो प्रॉफिट होगा उसमें भी वह उन्हें हिस्सेदारी देगा। हरीश असवाल ने बताया कि दोनों की बातों में आकर उसने उन्हें कई बार में 19 लाख रुपए दे दिए। इस दौरान लेन-देन का एक लिखित एग्रीमेंट भी बनवाया गया। पैसों की एवज में आरोपियों ने उसे दो चेक दिए जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। उसने जब अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों आरोपी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी का काम कर रहे हैं और एक बहुत बड़ा रैकेट चला रहे हैं।
गाजियाबाद में भी इनके ऊपर धोखाधड़ी का केस दर्ज है जो एक कंपनी के द्वारा दर्ज कराया गया था। आरोपियों ने बैंक के साथ भी 14 करोड रुपए का घोटाला किया है। इसके अलावा यह लोग गाडिय़ों का एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध तरीके से बचने का धंधा भी करते हैं। पीडि़त की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने धोखाधड़ी का गबन का मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है।