भू-माफियाओं ने प्लॉट पर किया कब्जा, बनवाया एक मंजिला मकान
नोएडा । ग्राम देवला में प्लॉट खरीद कर बाउंड्री वॉल कर छोडऩा एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। दबंगों ने उक्त प्लाट के फर्जी कागजात तैयार कर उस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। प्लॉट स्वामी जब मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीडि़त में दबंगों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।
नरेला दिल्ली निवासी सुशील भारद्वाज ने बताया कि उसने वर्ष 2007 अपनी पत्नी बबीता शर्मा के नाम 200 वर्ग गज का एक प्लॉट देवला गांव में खरीदा था। उक्त प्लाट की बाउंड्री वॉल कराकर वह उसको देखने के लिए अक्सर वहां आता रहता था। वर्ष 2022 में जब व्यक्ति प्लॉट पर पहुंचा तो पता चला कि प्लॉट पर एक मंजिला मकान का निर्माण कार्य हो रहा है मजदूरों से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस चिटहेडा गांव निवासी रविंद्र पुत्र धन्नु बनवा रहा है।
रविंद्र से बातचीत करने पर उसने बताया कि उसने यह प्लॉट जगत नाम के प्रॉपर्टी डीलर से प्रमोद उदयवीर मनोज विनोद सामोद संदीप रूपेश पुत्र सिद्धार्थ सिंह आयुष पुत्र स्वर्गीय जसवीर निवासी साकीपुर से खरीदा है। रविंद्र ने उक्त लोगों को भी मौके पर बुला लिया और सभी लोग उसके साथ गाली गलौज कर उसे धमकी देने लगे पीडि़त के मुताबिक उसके प्लॉट के फर्जी कागजात तैयार कर आरोपियों ने प्लॉट पर नाजायज कब्जा कर लिया है।
पीडि़त के मुताबिक आरोपी दबंग व भूमाफिया किस्म के लोग हैं जो प्लाटों के फर्जी कागज तैयार कर उन पर कब्जा करते हैं। पीडि़त मामले की शिकायत थाना सूरजपुर में थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है