ओवरटेक को लेकर कार सवार युवाओं को टोकना दंपत्ति को महंगा पड़ा
नोएडा । थाना फेस-1 क्षेत्र में सेक्टर-3 के पास गलत तरीके से ओवरटेकिंग कर रहे कार सवार युवकों को टोकना एक दंपति को खासा महंगा पड़ा। कार सवार दो युवकों ने दंपति के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने थाना फेस वन में कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-30 डी ब्लॉक निवासी संतोष कुमार राम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 15 मार्च की शाम को वह अपनी पत्नी के साथ रजनीगंधा से होते हुए सेक्टर-22 में अपनी कार में तेल भरवाने के लिए जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही सेक्टर-3 की रेड लाइट के पास पहुंची तो पीछे से तेज गति में आ रही कार ने उन्हें खतरनाक तरीके से ओवरटेक किया।
उन्होंने जब कार को रुकवाकर चालक से सही तरीके से कार चलाने को कहा तो वह आग बबूला हो गया। कार चालक व उसके साथी ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। उनकी पत्नी ने जब बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
मारपीट के दौरान दोनों एक-दूसरे को दीपक व बेबो के नाम से संबोधित कर रहे थे। मारपीट करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।