संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों पर लगाया गैंगस्टर
Noida News: संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों के खिलाफ थाना जारचा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि गैंग लीडर पिंटू पुत्र जगदीश निवासी ग्राम केशवपुर थाना सिकंदराबाद में एक संगठित गिरोह बनाया हुआ है।
गिरोह के सदस्य ग्रेटर नोएडा के गांवों में चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले पिंटू, सोनू ,राजेंद्र व सागर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किए गए आरोपियों पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं।
चोरी की बाइक के साथ दबोचा
थाना सेक्टर-63 पुलिस में चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर के पास से चोरी की एक बाइक व चाकू बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस बहलोलपुर अंडरपास पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस को देखकर भाग निकला। संदेह के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया। इस दौरान युवक की बाइक स्लिप हो गई और वह सडक़ पर गिर गया पुलिस ने बाइक सवार को दबोच लिया। तलाशी उसके पास एक चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विक्की कुमार पुत्र राम इकबाल महतो विजयनगर गाजियाबाद बताया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसके पास से मिली बाइक चोरी की है। उसने करीब एक माह पूर्व इसे थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 से चोरी किया था।