कैपरी गोल्ड लोन में नकली आभूषणों का खेल, दो महिलाएं पकड़ी गईं
नोएडा में गोल्ड लोन देने वाली कैपरी गोल्ड लोन में नकली आभूषण जमा कराकर लोन लेने का प्रयास कर रही दो महिलाओं को ब्रांच कर्मियों ने पकड़ लिया। उनके पास से नकली आभूषण बरामद हुए हैं दोनों महिलाओं को थाना सेक्टर-49 पुलिस के हवाले कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पकड़ी गई महिलाएं कैपरी गोल्ड लोन की कई शाखाओं में नकली आभूषण जमा कर लोन ले चुकी हैं।
नकली गहनों को गिरवी रखकर लेती थी लोन
होशियारपुर स्थित कैपरी गोल्ड लोन की ब्रांच पर रेशमा पत्नी चांद मोहम्मद तथा शबनम पत्नी सोनू आभूषण गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने के लिए पहुंची। ब्रांच कर्मियों ने जब उनके द्वारा दिए गए आभूषणों की गहनता से जांच की तो पता चला कि वह नकली हैं। इसके बाद ब्रांच कर्मियों ने दोनों महिलाओं को बैठा लिया और अपने लोन सिस्टम में जांच की तो पता चला कि दोनों महिलाओं ने इस तरह के आभूषण उनके लालकुआं गाजियाबाद, पिलखुआ की शाखा में गिरवी रखकर लोन लिया हुआ है।
दोनों महिलाओं को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। महिलाओं ने बताया कि वह इस तरह से आभूषण तैयार करवाती थी कि उनमें ऊपरी परत में कुछ मात्रा सोने की होती थी। ब्रांच कर्मी जब कसौटी पर आभूषणों को घिसते थे तो आभूषण सोने के प्रतीत होते थे। इसके आधार पर उन्हें ब्रांच से लोन मिल जाता था। पूर्व की ब्रांच में रखे गए आभूषणों की जांच के तो पता चला कि वह भी नकली हैं। दोनों महिलाओं के खिलाफ कैपरी गोल्ड लोन होशियारपुर की शाखा के कर्मी सोनू ने मुकदमा दर्ज कराया है।
ई-रिक्शा में बैठी महिलाओं ने उड़ाई नगदी
वही नोएडा में ई-रिक्शा में सवारी के रूप में बैठी महिलाओं ने एक महिला के 25 हजार रूपए चोरी कर लिए। पीड़ित महिला ने रिक्शा चालक पर चोरी करने का संदेह जताते हुए थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-45 स्थित काशीराम कॉलोनी में रहने वाली गीत ने बताया कि वह 28 मार्च को अपने बच्चों को लेकर उनके स्कूल गई थी उसने आते समय सेक्टर 45 के लिए एक ई-रिक्शा बुक किया था। रास्ते में ई रिक्शा चालक ने फोन करके दो महिलाओं और एक बच्ची को बुलाकर ई-रिक्शा में बैठा लिया । ई-रिक्शा में बैठते ही महिलाओं ने उसके साथ अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया। महिलाओं के साथ बैठी बच्ची ने उसके पैरों को कुचलकर उसका ध्यान भटका दिया।
इस दौरान पास में बैठी महिलाओं ने उसके पर्स से 25 हजार रुपए निकल लिए। इसके बाद महिलाएं रास्ते में उतर गई। चोरी का एहसास होने पर उसने ई रिक्शा चालक से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। गीता ने ई-रिक्शा चालक लल्लन पर चोरी करने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुलेट पर सवार बदमाश दबोचा
जानकारी के अनुसार नोएडा में बुलेट बाइक पर सवार होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे एक बदमाश को थाना फेस 1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बॉर्डर की तरफ से बाइक पर एक बदमाश गोल चक्कर की तरफ आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गोल चक्कर पर चेकिंग शुरू कर दी। मुखबिर के इशारे पर बुलेट बाइक सवार एक युवक को जांच के लिए रोका गया तलाशी लेने पर युवक के पास से तमंचा का कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम हरौला बताया। आरोपी ने बताया कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने की इरादे से घूम रहा था। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी बुलेट बाइक के कागजात नहीं दिखा पाया जिस कारण एमबी एक्ट के तहत उसे सीज कर दिया गया।