रियल स्टेट कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा, 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Noida News | नोएडा में बिल्डर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर किसी दूसरे व्यक्ति के प्लाट का फर्जी एग्रीमेंट कर 15 लाख रुपए हड़प लिए। फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने पर पीडि़त ने चार लोगों के खिलाफ थाना फेस वन में मुकदमा दर्ज कराया है।
अहिंसा वाटिका रामनगर शाहदरा दिल्ली निवासी डॉक्टर संतोष कुमार झा ने बताया कि वर्ष 2021 में सेक्टर 6 स्थित बाइनरी इंफ्रा के कार्यालय में उसकी मुलाकात भगवती प्रसाद शर्मा उनके बेटे योगेश शर्मा, चेतन शर्मा व पत्नी मालती शर्मा से हुई। इन लोगों ने अपना परिचय रियल स्टेट कंपनी के प्रोपराइटर निदेशक और पार्टनर के रूप में दिया। उन्होंने उनकी बातों में आकर ग्रेटर नोएडा में एक प्लॉट खरीदा इसकी एवज में उन्होंने 5 लाख रुपए का भुगतान बाइनरी इंफ्रा के अकाउंट में किया।
कुछ समय बाद जब है उक्त प्लाट पर गए तो पता चला कि वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम है। इस पर उसने योगेश शर्मा से संपर्क कर प्लॉट दिए जाने की मांग की। योगेश शर्मा ने बताया कि वह उसे दूसरे स्थान पर प्लॉट दे रहे हैं इसके लिए योगेश शर्मा ने रजिस्ट्री स्टांप ड्यूटी वकील खर्चा व अन्य मद में उससे 1517000 ले लिए। पैसा लेने के बाद जब उसने रजिस्ट्री के लिए बात की तो भगवती प्रसाद बहाना बनाते रहे।
इस दौरान उसे पता चला कि आरोपियों ने फर्जी एग्रीमेंट कर उससे 1517000 हड़प लिए हैं। इस बारे में जब वे उनके सेक्टर दो स्थित कार्यालय में पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज मारपीट की। आरोपियों ने धमकी दी कि वह अपने पैसे भूल जाए नहीं तो उसकी हत्या कर दी जाएगी और बच्चे को किडनैप कर लिया जाएगा। आरोपियों ने उसे झूठे केस में भी फंसाने की धमकी दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने योगेश शर्मा चेतन शर्मा भगवती प्रसाद शर्मा व मालती शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।