पुलिस के डंडों के आगे बोलने लगा गूंगा, लैपटॉप चोरी करने में निकला माहिर
नोएडा पुलिस ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य के ऐसे गूंगे चोर को पकड़ा है जिसने गाडिय़ों के शीशा तोडक़र तथा सोसायटी के फ्लैटों में ताबड़तोड़ लैपटॉप चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। थाना बिसरख पुलिस ने जब इस चोर को पकड़ा तो उसने गूंगा बनकर पुलिस को भरमाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने जब अपना असली रूप दिखाया तो इस शातिर चोर ने अपने कारनामों के सारे राज खोल दिए। पकड़े गए चोर के पास से चोरी के 9 लैपटॉप व चाकू बरामद हुआ है। आरोपों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लैपटॉप चोरी की दर्जनों घटनाओं के खुलासे का दावा किया है।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम डीमार्ट से चार मूर्ति की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी की फ्लैट व कार से लैपटॉप चोरी करने वाला शातिर चोर चोरी के लैपटॉप को बेचने के लिए सेंट जेवियर स्कूल की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने जब उससे उसका नाम और पता पूछा तो वह व्यक्ति इशारे में खुद को गूंगा बताने लगा।
उसने पुलिस को अपनी जेब से अंग्रेजी में लिखा एक पत्र दिया जिस पर डोनेशन की विभिन्न धनराशि अंकित थी। उक्त व्यक्ति के पास से पैन कार्ड मिला जिसमें उसका नाम वी रूथरा लिखा हुआ था। काफी देर तक यह व्यक्ति गूंगे की एक्टिंग कर पुलिस को भटकता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रूथरा वेंकटेशन निवासी तमिलनाडु बताया। इसके पास से मिले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से दो लैपटॉप व चाकू बरामद हुआ।
रूथरा वेंकटेशन ने बताया कि उसने गाडिय़ों के शीशे तोडक़र तथा प्लाटों से दर्जनों लैपटॉप चोरी किए हैं। आरोपी ने ला रेजिडेंशियल सोसायटी के फ्लैट से दो लैपटॉप, रॉयल नेक्स सोसायटी के पास से कार का शीशा तोडक़र लैपटॉप तथा ग्रीन आर्च मार्केट में खड़ी गाड़ी का शीशा तोडक़र लैपटॉप चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके अलावा आरोपी ने कई अन्य और लैपटॉप चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर ग्रीन आर्च सोसायटी के पास बनी झुग्गी से चोरी के 7 और लैपटॉप, चार्जर लैपटॉप बैग आदि बरामद किए गए।