बेटे का एक्सीडेंट बताकर साइबर ठगों ने रिटायर्ड दरोगा को लगाया 2 लाख का चूना
Noida News । साइबर ठगों ने उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को 2 लाख रुपए का चूना लगा दिया। रिटायर्ड दरोगा के अमेरिका में रहने वाले बेटे के एक्सीडेंट होने की बात कहकर साइबर ठग ने दो लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस से सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड रणजीत सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह हाल में सेक्टर 20 में रह रहे हैं। उनका बेटा अमेरिका में रह रहा है। बीते 5 अप्रैल को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उसने एक वकील किया। वकील की फीस के रूप में 2,00,000 रूपये ट्रांसफर करने को कहा।
अमेरिका में बेटे को मुसीबत में घिरा देखकर उन्होंने तुरंत 2 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे की कुशलता जानने के लिए उसके दोस्त को फोन किया तो पता चला कि उनके बेटे का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ था और वह ठीक-ठाक है। बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है। पीडि़त की शिकायत पर खाना सेक्टर-20 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही है।
दो वेल्डिंग मशीन व लैपटॉप चोरी
वही नोएडा थाना सेक्टर-69 क्षेत्र के बरौला गांव से चोरों ने एक गोदाम से दो वेल्डिंग मशीन चोरी कर ली। वहीं सेक्टर 135 स्थित टुडे होम सोसाइटी से एक व्यक्ति का लैपटॉप चोरी हो गया।
सेक्टर-51 निवासी सौरभ जैन ने बताया कि उसका बरौला गांव में गोदाम है। बीते 8 अप्रैल को जब वह अपने गोदाम पर आया तो उसे कुछ सामान गायब मिला। उसने जब गोदाम में रखे सामान की पड़ताल की तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने दो वेल्डिंग मशीन चोरी कर ली हैं। पीडि़त की शिकायत पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं थाना एक्सप्रेसवे में सेक्टर-135 टुडे होम्स निवासी साहिल कुमार ने अपना लैपटॉप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साहिल कुमार के मुताबिक 3 मार्च की सुबह जब वह सोकर उठा तो उसके कमरे में रखा लैपटॉप गायब था। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है।