साइबर जालसाजों ने कोरियर डिलीवर व कमाई का ऑफर देकर ठगा
नोएडा । साइबर जालसाजों ने युवती व युवक को अपना शिकार बनाकर लाखों रुपए हड़प लिए। साइबर ठगों से पीडि़त लोगों ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-51 निवासी दिशा गौतम ने बताया कि उन्होंने एक कोरियर डिलीवरी के लिए भेजा था। 24 फरवरी को अतुल कुमार नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन कर इमरजेंसी डिलीवर चार्ज के नाम पर 2 ट्रांसफर करने को कहा इसके लिए उसने उसके मोबाइल फोन पर एपीके फाइल भेजी एपीके फाइल पर क्लिक करके 2 ट्रांसफर कराए गए अगले दिन उसके खाते से 70000 रूपये निकल गए।
बैंक से मैसेज आने पर उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ जिस पर उसने उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। उन्होंने थाना सेक्टर-49 में मामला दर्ज कराया है।
वहीं सेक्टर-126 के ग्राम रायपुर खादर में रहने वाले राकेश मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों उसके व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति का मैसेज आया उक्त व्यक्ति ने टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर पैसे कमाने का ऑफर दिया। पैसे कमाने के लालच में वह उसके टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गया इसके बाद उससे ट्रेड करने के नाम पर 252000 रूपये खाते में ट्रांसफर करा लिए।
मुनाफा ना मिलने पर उसने जब अपने पैसे वापस मांगे तो उक्त व्यक्ति ने और पैसे इन्वेस्ट करने को कहा। उसके इनकार करने पर उक्त व्यक्ति ने पूर्व में इन्वेस्ट किए गए पैसे को जप्त करने की बात कही। पीडि़त ने थाना सेक्टर-126 में अज्ञात साइबर तक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।