व्यवसाई का लोन चुकाकर करोड़ों का प्लॉट हड़पने की साजिश
नोएडा । बैंक से लिए गए लोन को चुकाने के लिए नोएडा के एक व्यवसाई ने स्टेनहोज ग्रुप के मालिकों से मदद ली लेकिन व्यवसाई का यह फैसला उसके गले की फांस बन गया। बैंक लोन चुकाने में मदद करने वाले अब उसके करोड़ के प्लाट को हड़पना चाहते हैं। पीडि़त ने थाना बीटा दो में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दिलशाद कॉलोनी झिलमिल दिल्ली निवासी दिलीप कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में आमला इंटरनेशनल नाम से फार्म चलाता है। उसने अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बैंक से लोन लिया था। व्यवसाय में मंदी आने की वजह से वह बैंक का लोन समय पर नहीं चुका पाया। उस पर बैंक द्वारा लोन अदायगी के लिए दवाब बनाया जाने लगा। अचानक आई इस समस्या से बचने के लिए उसने अपने परिचित स्टेनहोज ग्रुप के मालिक सुखविंदर सिंह व भूपेंद्र सिंह से बात की। दोनों ने उसे आश्वासन दिया कि वह बैंक लोन चुकाने में उसकी मदद करेंगे।
सुखविंदर सिंह तथा भूपेंद्र सिंह ने ब्याज पर एक करोड रुपए देकर उसका लोन अदा कर दिया। पैसे देते समय सिक्योरिटी के तौर पर उन्होंने उसे कुछ खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए। पैसे देने के कुछ समय के पश्चात आरोपियों ने सोची-समझी साजिश के तहत उसकी इंडस्ट्रियल प्लॉट का एक फर्जी एग्रीमेंट दिखाते हुए उसे पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। पीडि़त दिलीप कुमार के मुताबिक दोनों आरोपियों ने फर्जी व अन्य रजिस्टर्ड दस्तावेजों के आधार पर 16 करोड़ 80 लाख रुपए लेने दर्शाकर उसकी संपत्ति को हड़पने का प्रयास किया। इस पर उसने प्रशासनिक मदद लेते हुए उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया उसने कई बार विपक्षों के एक करोड रुपए देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पैसे नहीं लिए।
दिलीप कुमार का कहना है कि दोनों आरोपी उसके संपत्ति को हड़पने की नियत में है और कूट रचित तरीके से बनाए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दो करोड रुपए की मांग कर रहे हैं। दिलीप कुमार के मुताबिक अक्टूबर 2023 में सेक्टर 31 ग्रेटर नोएडा में हुई बैठक में उसने एक करोड़ रूपया वापस देने का ऑफर दिया। इस पर दोनों आरोपियों ने उसे धमकी दी की या तो वह अपनी संपत्ति उनके हवाले कर दे अन्यथा वह दूसरा तरीका अपना कर उसे पर कब्जा कर लेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।