फर्जी बैनामा कर करोड़ों हड़पने के आरोप में 6 लोगों पर मुकदमा
नोएडा । जमीन का फर्जी बैनामा कर करोड़ों रुपए हडपने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जालसाजो के शिकार 3 पीडि़तों ने न्यायालय के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज कराए हैं।
भीम कॉलोनी बख्तावरपुर दिल्ली निवासी सुरेंद्र कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके बहनोई ब्रज गोपाल की सेक्टर-66 में पेंट की दुकान है। इस दुकान पर अमित राजपूत, फुरकान, वसीम, रोहित वर्मा, प्रमोद, विनोद आदि का आना-जाना था। इन लोगों ने उसके बहनोई ब्रिज गोपाल के साथ साजिशन गहरे संबंध बना लिए थे।
आरोपियों ने उन्हें बताया कि उनके पास ग्राम गढ़ी चौखंडी में आबादी की भूमि है जो नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण नहीं की गई है। वह इस भूमि को बेचना चाहते हैं। पीडि़त के मुताबिक 3432 वर्ग मीटर जमीन का सौदा 2 करोड़ 18 लाख 50000 में तय हुआ। आरोपियों ने उनके नाम 6 बैनामे कर उनसे एक करोड़ 88 लाख 50000 नगद तथा बाकी का पैसा चेक द्वारा ले लिया। प्लॉट की रजिस्ट्री कराने पर भी उनके 27 लाख रुपए से अधिक खर्च हो गए। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि आरोपियों ने उनके नाम फर्जी बैनामे किए हैं।
बुराड़ी दिल्ली निवासी गीता देवी ने भी अमित राजपूत, फुरकान, वसीम, रोहित वर्मा, प्रमोद, विनोद, सुरेश के खिलाफ जमीन के दो फर्जी बैनामे कर एक करोड़ 18 लाख रुपए हडपने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम रायपुर खादर सेक्टर 126 नोएडा निवासी युद्धवीर ने अमित राजपूत, फुरकान, वसीम, गुलफाम, रोहित वर्मा, प्रमोद, विनोद के खिलाफ जमीन का फर्जी बैनामा कर पैसे हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ यह तीनों मुकदमे न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुए हैं।