चार बदमाशों से 12 किलो गांजा बरामद
नोएडा । नोएडा पुलिस में अलग-अलग स्थान से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 किलो गांजा बरामद हुआ है। थाना सेक्टर-39 में तैनात उपनिरीक्षक विशाल गुप्ता पुलिस टीम के साथ सेक्टर-108 की सर्विस लाइन पर गश्त करते हुए जा रहे थे।
हाजीपुर अंडरपास की सर्विस लाइन पर चार युवक पुलिस कर्मियों को संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए पुलिस को देखकर चारों युवक सकपका गए और उन्होंने भागने का प्रयास किया पुलिस टीम ने तीन युवकों को दबोच लिया जबकि चौथा युवक ग्रीन बेल्ट से होता हुआ फरार हो गया। पकड़े गए तीनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम युवराज सिंह, राज मीणा व हिमांशु ठाकुर व अपने फरार साथी का नाम रामपाल बताया। आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह गांजा रामपाल ने दिया था। रामपाल सलारपुर कॉलोनी स्थित डिवाइन स्कूल के पास रहता है। रामपाल कई वर्षों से गांजे की तस्करी कर रहा है और बेरोजगार युवाओं को लालच देकर गांजा बिकवाने का धंधा करता है। तीनों युवकों ने बताया कि वह रामपाल के कहने पर स्कूल कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर गांजा की बिक्री करते हैं।
वहीं थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शारदा गोल चक्कर के पास से इंद्र भूषण झा उर्फ जग्गा निवासी मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया। तलाशी में इसके पास से 2 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी हाल में गुलिस्तानपुर गांव में किराए पर रह रहा है। आरोपी फरवरी माह में गांजा बेचने के आरोप में थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद उसने फिर से गांजे की बिक्री का धंधा शुरू कर दिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।