मोबाइल टावरों पर हमला चोरों ने उड़ाए कीमती उपकरण
नोएडा । मोबाइल टॉवरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह ने तीन जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोर अलग-अलग स्थान पर लगे मोबाइल टावरों से आरआरयू व कीमती उपकरण को चोरी कर ले गए।
एसजी एनकॉन कंपनी के हेड सुशांत त्यागी ने थाना फेज-2 में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 15 मार्च की रात्रि को सेक्टर-83 स्थित याकूबपुर विलेज में लगे मोबाइल टावर से चोर जंपर केबल, सीपीआरआई केबल, आरआरयू कनेक्टर, आरआरयू क्लैंप चोरी कर ले गए। इसी थाना क्षेत्र के याकूबपुर से ही चोरों ने आर आर यू पावर कनेक्टर आरआरयू क्लैंप की केबल आदि चोरी कर लिए।
वहीं थाना नॉलेज पार्क शिवम इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन टेकराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 150 की ग्रीन बेल्ट में लगे टावर से चोरों ने तीन आर आर यू व अन्य उपकरण चोरी कर लिए। इससे पहले भी 15 फरवरी को चोरों ने प्लाजा धाम सोसाइटी के पीछे पार्क में लगे टावर से चार आर आर यू व अन्य उपकरण चोरी कर लिए थे।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है बता दें कि शहर में जगह-जगह लगे मोबाइल टावर चोरों के सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं। आए दिन टॉवरों से लाखों रुपए मूल्य के कीमती उपकरणों पर हाथ साफ कर रहे हैं। पूर्व में भी थाना क्षेत्र की पुलिस आरआरयू व अन्य उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है इसके बावजूद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
वही नोएडा में क्राइम रिस्पांस टीम व थाना फेस-2 पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 9 बाइक पर एक स्कूटी बरामद हुई है। पकड़े गए कर रखी करने के बाद वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
क्राइम रिस्पांस टीम को सूचना मिली की चोरी की बाइक पर सवार दो वाहन चोर किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से थाना फेस 2 क्षेत्र में घूम रहे हैं।
सूचना के आधार पर क्राइम रिस्पांस टीम ने थाना फेस-2 पुलिस के साथ मिलकर बाइक सवार चोरों को दबोच लिया पूछताछ में पकड़े गए बाइक सवारों ने अपने नाम मोहम्मद समीर, समीर खान बताया। पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने वाहन चोरी की दर्जनों घटनाओं का अंजाम देना स्वीकार किया। इनके निशानदेही पर चोरी की आठ अन्य बाइक व एक स्कूटी बरामद और की गई ।