उधार के बदले दिया फ्लैट, जालसाजी कर दूसरे को बेचा
Noida News। परिचित को 40 लाख रुपए उधार देना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। पैसों की एवज में दिए गए फ्लैट को भी आरोपी ने धोखाधड़ी से बेच दिया। पीडि़त ने नोएडा थाना सेक्टर-113 में दो व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी से फ्लैट बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सरोजिनी नगर दिल्ली निवासी सुरजीत कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह नोएडा के ग्राम मोरना में टेंट एवं फर्नीचर का कार्य करता है। उसके पास में ही मानसरोवर अपार्टमेंट सेक्टर-61 निवासी हरवीर यादव भी फर्नीचर एवं टेंट का काम करता था जिस कारण दोनों के बीच जान पहचान हो गई थी। हरवीर यादव ने वर्ष 2013 में सर्फाबाद गांव में ओम साइन स्टेट के नाम से जमीन खरीद कर फ्लैट बनाने शुरू किए। हरवीर यादव ने फ्लैट बनाने के लिए उसे रुपए उधार मांगा जिस पर उसने उसे 40 लाख रुपए उधार दे दिए।
निर्धारित अवधि बीतने के बाद जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो हरवीर यादव कोई ना कोई बहाना बनाकर उसे टालता रहा। कुछ समय बाद हरवीर यादव ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है वह उसके नाम एक फ्लैट की रजिस्ट्री कर देगा। सुरजीत कुमार के मुताबिक हरवीर यादव की बातों में आकर उसने उसके द्वारा बनाए जा रहे एक फ्लैट को 18 लाख रुपए में खरीद लिया। हरवीर यादव ने उक्त फ्लैट की रजिस्ट्री भी उसके हक में कर दी। बाकी के 22 लाख रुपए हरवीर ने कुछ समय बाद देने की बात कही।
कुछ समय बाद उसे पता चला कि हरवीर यादव ने उसे बेचे गए फ्लैट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी रजिस्ट्री दिल्ली निवासी यूसुफ के नाम कर दी है। इस बात की जानकारी मिलने पर उसने पुलिस से शिकायत की जिस पर हरवीर यादव ने अपनी गलती मानते हुए उसे पांच-पांच लाख रुपए के 8 चेक दे दिए। उसने जब इन चेकों को बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गए। हरवीर यादव से पैसे वापस मांगने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की शिकायत पर हरवीर यादव व यूसुफ के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
दो महिलाओं के गले से चेन खींची
वही नोएडा में बाइक सवार लुटेरों ने अलग-अलग स्थान से दो महिलाओं से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले किशोर कुमार ने बताया कि उसके माता-पिता बीती शाम पार्क की तरफ घूमने जा रहे थे। इस दौरान पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उसकी मां के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। किशोर कुमार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना फेस 2 में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना सेक्टर-20 में रुडक़ी हरिद्वार निवासी उषा शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अपने पति के साथ ई रिक्शा से जा रही थी। सेक्टर-26 की रेड लाइट पर उनका ई-रिक्शा खड़ा था इस दौरान पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने उसके गले से सोने के चेन लूट ली और फरार हो गया।