पड़ोसी भगा ले गया शादीशुदा महिला को
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के ग्राम पृथला में रहने वाले एक व्यक्ति की विवाहिता बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक भगाकर ले गया। पीडि़त ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मूलरूप से बदायूं निवासी राकेश (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह सेक्टर-122 स्थित साईं एंक्लेव में अपने परिवार सहित रह रहा है। पड़ोस में रहने वाले सचिन पुत्र राकेश निवासी बदायूं की उसकी बेटी से दोस्ती थी। इस कारण उसने अपनी 21 वर्षीय बेटी का 3 वर्ष पूर्व बदायूं में शादी कर दी थी। शादी होने के बाद भी सचिन ने उसकी बेटी को उसके ससुराल से भगाने की कोशिश की थी जिसकी जानकारी उसके ससुराल वालों को हो गई थी। करीब 2 वर्ष पहले उसका दामाद अपने घर से लापता हो गया था जिसके बाद वह अपनी बेटी को अपने घर पर नोएडा ले आया। राकेश ने बताया कि गत 15 जून को सचिन उनकी बेटी को घर से बहला-फुसलाकर भगा ले। गया पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।
मानसिक रूप से पीडि़त महिला घर से लापता
सेक्टर-21 जलवायु विहार में रहने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिजनों ने इस संबंध में थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है परिजनों के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार है।
सेक्टर-21 जलवायु विहार निवासी लता नेगी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी बहन (42 वर्षीया) गत 17 जून की सुबह घर से निकली थी इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। लता नेगी ने बताया कि उसकी बहन मानसिक रूप से बीमार है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की तलाश की जा रही है।
कमरे से लैपटॉप व मोबाइल चोरी
थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के शहदरा गांव में चोरों ने एक मकान से लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश निवासी अभिषेक शहदरा गांव में वरुण खारी के मकान में किराए पर रह रहा है गत 18 जून को चोरों ने उसके कमरे से लेनेवो कंपनी का लैपटॉप, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड चोरी कर लिया। अभिषेक ने बताया कि घटना के समय कमरे का दरवाजा खुला हुआ था इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।