कड़ी सुरक्षा के बाद भी हुआ नीट का पेपर आउट
NEET Paper Leak : देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यूजी नीट 2024 को लेकर एक बड़ी खबर आई है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी एनईईटी यूजी 2024 का पेपर आउट हो गया है। दरअसल रविवार, 5 मई को देश भर के 4,750 केंद्रों पर नीट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। अब NEET Exam 2024 का संचालन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने खुद पेपर आउट होने की सूचना जारी की है।
NEET ने जारी किया नोटिस
बताया जा रहा है कि ये मामला सवाई माधोपुर, राजस्थान का है। यहां मानटाउन के एक परीक्षा केंद्र पर नीट एग्जाम के दौरान अचानक ही बवाल हुआ है। घटना में नीट का पेपर केंद्र से बाहर ले आया गया। जिसके बाद नीट यूजी एग्जाम 2024 खत्म होने के बाद शाम 5 बजे एक नोटिस जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘रष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के संज्ञान में आया है कि नीट (यूजी) 2024 परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, मानटाउन, सवाई माधोपुर के केंद्र अधीक्षक द्वारा NEET Question Paper गलत बांटा गया। इस वजह से कुछ परीक्षार्थी इनविजिलेटर्स के रोकने के बावजूद भी बलपूर्वक परीक्षा केंद्र से नीट क्वेश्चन पेपर लेकर जबरन बाहर आ गए। साथ ही एनटीए ने आगे कहा, ‘इस प्रकरण से एग्जाम के दौरान नीट का प्रश्न पत्र परीक्षा के दौरान बाहर आने से बाकी परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा की अखंडता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस परीक्षा केंद्र को छोड़कर बाकी सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से निर्धारित समय पर एग्जाम शुरू हुआ और शांति पूर्वक आयोजित हुआ।’
पेपर लीक पर हुआ एक्शन
इस मामले की सूचना देते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया है कि ‘सभी कैंडिडेट्स को समान अवसर देने के लिए निर्णय लिया गया कि जिस सेंटर पर ये घटना हुई, वहां प्रभावित करीब 120 स्टूडेंट्स के लिए आज 5 मई को ही दोबारा परीक्षा आयोजित की गई।