महिला के साथ छेडख़ानी व मारपीट
नोएडा | थाना फेस-1 में एक महिला ने 2 लोगों के खिलाफ छेडख़ानी और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
निठारी निवासी रेखा (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह सेक्टर 10 की कंपनी में काम करती है। इस कंपनी में राहुल उर्फ राहिल भी काम करता था। काम करने के दौरान दोनों के बीच आपस में जान पहचान हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। एक दिन राहिल उसे उसके निठारी स्थित आवास पर छोडऩे गया मार्च 2023 में वह उसे बहाने से अपने सेक्टर नौ स्थित कमरे पर ले गया और उसके साथ छेडख़ानी की। राहिल द्वारा की जा रही छेडख़ानी का विरोध करने पर इस दौरान कमरे पर मौजूद उसके मामा फिरोज ने भी उसे धमकाया।
पीडि़ता के मुताबिक शोर मचा कर किसी तरह वह दोनों के चंगुल से छूटी। इसके बाद 12 जून को राहिल ने उसके साथ एक बार फिर मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट छेडख़ानी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
मायके से स्कॉर्पियो, नगदी न लाने पर विवाहिता को कर रहे थे प्रताडि़त
नोएडा। थाना फेस-2 में एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीडि़त करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता का आरोप है कि दहेज में स्कॉर्पियो 1000000 रुपए व दिल्ली में मकान की मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे।
सेक्टर-93 निवासी कंचन (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 23 फरवरी 2017 को न्यू कोंडली नई दिल्ली निवासी अभिनंदन गौर के साथ हुई थी शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत अनुसार करीब 5000000 रुपए से अधिक खर्च किए थे। शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति अभिनंदन गौर, सास उषा, ससुर रमेश कुमार जैन, अभिषेक गौर व देवर पुनीत ने दहेज के लिए उस पर टिप्पणी करनी शुरू कर दी। कुछ समय बाद उसके पति ने उस पर मायके से स्कॉर्पियो कार 1000000 रूपये नगद रुपए लाने को कहा। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसके साथ कू्ररता पूर्वक व्यवहार करना शुरू कर दिया। वर्ष 2017 में ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की जिस पर उसने मौके पर पुलिस बुला ली।
पुलिस के आने के बाद आरोपियों ने आगे से इस तरह का व्यवहार दोबारा नहीं करने का आश्वासन दिया। कुछ समय बाद ससुराल वालों ने फिर उस पर मायके से दहेज लाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। रोज-रोज की प्रताडऩा से तंग आकर वह अपने मायके चली आई यहां उसने एक बेटे को जन्म दिया। पीडि़ता का आरोप है कि 1 अप्रैल 2023 को उसके पति ने उसके फोन पर कुछ आपत्तिजनक फोटो अपशब्द लिखकर भेजें अभिनंदन गॉड उसे लगातार ब्लैकमेल कर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।