लोकसभा चुनाव: शराब तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, गौतमबुद्धनगर में 44 पेटी शराब बरामद
नोएडा । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी रोकने के लिए गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना बिसरख पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से ई-रिक्शा में लादकर लाई जा रही 44 पेटी शराब की बरामद हुई है।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक शराब तस्कर ई-रिक्शा में शराब लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बीएलएस स्कूल के पास एक ई-रिक्शा चालक को जांच के लिए रोका। ई-रिक्शा में शराब की पेटियां भरी हुई थी। ई-रिक्शा चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम प्रकाश सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी चिपियाना खुर्द बताया। प्रकाश सिंह ने बताया कि वह हरियाणा में उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर उसे महंगी दरों पर बेचता है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मकान की ग्रिल काटकर चोरी
वही नोएडा में चोरों ने अलग-अलग स्थान पर चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया है। चोर एक मकान के ग्रिल काटकर सोने के जेवरात तथा कीमती सामान को चोरी कर ले गए। वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन साइट से चोरों ने शटरिंग में प्रयोग होने वाली लोहे की प्लेट चोरी कर ली।
थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 71 स्थित ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले अमित कुमार पांडे ने बताया कि वह होली के त्योहार पर 22 मार्च को अपने गृह जनपद चला गया था। 8 अप्रैल को पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसके मकान की ग्रिल टूटी हुई पड़ी है इस सूचना के आधार पर वह तुरंत अपने घर वापस आया घर आने पर पता चला कि चोरों ने उसके मकान की खिडक़ी की ग्रिल काट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर उसके घर से लैपटॉप, जिओ सेट टॉप बॉक्स वेस्टर्न डिजिटल हाई ड्राइव सोने के जेवरात परफ्यूम चोरी कर ले गए। पीडि़त के मुताबिक घर से चोरी गए सामान की कीमत करीब 2 लाख रुपए है थाना फेस तीन प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं थाना सूरजपुर में सेक्टर डेल्टा-2 निवासी महेंद्र प्रताप उपाध्याय ने अपनी शटरिंग की प्लेट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महेंद्र प्रताप उपाध्याय ने बताया कि यूपीएसआईडीसी हाउसिंग के एक प्लॉट पर चल रहे निर्माण कार्य में उसकी शटरिंग की प्लेट लगी हुई है। 25 मार्च की रात्रि को चोरों ने साइट से उसकी प्लेट चोरी कर ली। पुलिस का कहना है कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।