Instagram का धमाका! आ गए हैं कई नए फीचर्स, बदल देंगे आपका अनुभव
आजकल हर कोई इंस्टाग्राम का आदी है। अपना ज्यादा से ज्यादा समय इस पर बितना पंसद करता है। ऐसे में इंस्टाग्राम भी दिन ब दिन अपग्रेड होता जा रहा है, जो आपको वाट्सअप चलाने जैसे मजा दे सकता है। दरअसल इंस्टाग्राम ने मैसेज एडिट और पिन करने का फीचर्स पेश किया है। साथ ही चैट थीम और रीड रीसिप्ट जैसे फीचर्स है। चलिए जानते है इसकी डिटेल
मैसेज एडिट करने वाला फीचर
इंस्टाग्राम अब अपने यूजर्स को उनके द्वारा भेजे गए मैसेज को डीएम में एडिट करने की सुविधा देगा। यूजर्स के पास डीएम में भेजे गए किसी भी मैसेज को एडिट करने के लिए 15 मिनट तक का समय दिया जाएगा।
चैट को पिन करने का फीचर
WhatsApp की तरह ही Instagram भी अब तीन DMs और ग्रुप चैट को पिन करने की सुविधा दे रहा है। जो आपको बिल्कुल वाट्सअप चलाने जैसा मजा देगा।
रीड रीसिप्ट (Read Receipts)
इंस्टाग्राम अब आपको यह तय करने देगा कि कौन देख सकता है कि आपने उनका डीएम पढ़ा है या नहीं। नया फीचर यूजर्स को सभी या विशिष्ट चैट के लिए रीड रिसीट को चालू या बंद करने देता है।
चैट की थीम
पूरे मैसेजिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए आप डीएम विंडो को उनकी इच्छित थीम के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने लव, लॉलीपॉप, अवतार: द लास्ट एयरबेंडर आदि जैसे नए थीम जोड़े हैं।इंस्टाग्राम ने भी वॉट्सऐप की तरह स्टिकर को सेव करने का फीचर जोड़ा है। आप स्टिकर को सेव करने के लिए बस उन्हें दबाकर रख सकते हैं और अगली बार जब वे स्टिकर ट्रे में जाएंगे तो उन्हें यह टॉप पर दिखाई देगा।