जेवर में पुरानी रंजिश का बदला घर में घुसकर युवक को पीटा, महिलाओं के साथ भी किया अभद्र व्यवहार
ग्रेटर नोएडा । पुरानी रंजिश के चलते जेवर के ग्राम फलैदा बांगर में पांच लोगों ने पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान युवक को बचाने आई घर की महिलाओं के साथ भी दबंगों ने मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए। पीडि़त पक्ष ने पांच लोगों के खिलाफ थाना जेवर में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम फलैदा बांगर निवासी कमल सिंह ने बताया कि 5 मार्च की शाम को उनका बेटा नितिन घर पर था इस दौरान गांव के ही कलुआ, अमन, पवन, सुनील, मोहन पुत्र सुंदर लाठी डंडों से लैस होकर जबरन उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने नितिन के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। नितिन ने जब इस बात का विरोध किया तो पांचों आरोपी उसे घर से खींच कर बाहर ले आए और लाठी डंडों से पीटा। शोर शराबा सुनकर उसकी पत्नी व मां ने जब नितिन को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया।
इस दौरान काजल, सुषमा भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने नितिन को आरोपियों को चंगुल से बचाने का प्रयास किया। आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले को शांत कराया। लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। कमल सिंह के मुताबिक मारपीट की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
ठेकेदार को जान से मारने की धमकी
वही ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर में कंस्ट्रक्शन साइट के ठेकेदार ने तीन लोगों के खिलाफ धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का कहना है कि आरोपियों के खौफ से वह साइट पर निर्माण कार्य नहीं कर पा रहा है। नीति खंड इंदिरापुरम गाजियाबाद निवासी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि उनकी पीपी कंस्ट्रक्शन के नाम से कंपनी है। उनकी कंपनी द्वारा साइटों पर निर्माण कार्य कराया जाता है। यमुना सिटी में उत्तर प्रदेश ग्रीनवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आवासीय कॉलोनी बनाई जा रही है। इस कॉलोनी के निर्माण का ठेका उनकी कंपनी को दिया गया है।
प्रदीप कुमार शुक्ला के मुताबिक 8 मार्च को वह साइट पर निर्माण कार्य कर रहा था। इस दौरान सैफुल्लाह व उसके दो साथी मौके पर पहुंचे और उन्होंने निर्माण कार्य बंद करने को कहा उसने जब इसका कारण पूछा तो आरोपियों ने कहा कि अगर उसे अपनी और अपने बच्चों की जान प्यारी है तो वह कॉन्ट्रैक्ट छोडक़र चला जाए नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा। आरोपियों ने 15 दिन के भीतर अंजाम भुगताने की धमकी दी और मौके से चले गए।
उसने जब आरोपियों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि सैफुल्लाह भी ठेकेदारी का काम करता है। प्रदीप कुमार शुक्ला के मुताबिक 6 अप्रैल को सैफुल्लाह ने फोन कर गाली गलौज करते हुए उन्हें धमकी दी। पीडि़त का कहना है कि सैफुल्लाह की धमकी की वजह से वह साइट पर निर्माण कार्य नहीं कर पा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उनकी तलाश कर रही है।