अगर आप महंगे ब्रांड एडिडास अथवा नाइक के जूते खरीद रहे हैं तो हो जाइए सावधान।
ग्रेटर नोएडा । अगर आप हजारों रुपए खर्च करके महंगे ब्रांड एडिडास अथवा नाइक के जूते खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा ना हो कि हजारों रुपए खर्च करने के बावजूद भी आपको इन ब्रांड की कॉपी ही मिल पाए। थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने एक दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में एडिडास, नाइक कंपनी के नकली जूते बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि एडिडास व नाइक कंपनी के संयुक्त प्रतिनिधि राधेश्याम यादव ने बताया कि सुत्यिाना गांव में एक घर के भीतर चल रही जूते की दुकान पर उनकी कंपनी के नकली जूते बेचे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम कंपनी प्रतिनिधि के साथ सुत्यिाना गांव पहुंची और दुकान पर छापा मारा। दुकान पर बैठे सुरेंद्र प्रसाद शाह ने बताया कि वह इस दुकान को अपने बेटे बाबू उर्फ रवि व छोटे बेटे के साथ मिलकर चला रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधि ने जांच कर बताया कि दुकान में रखें नाइक व एडिडास ब्रांड के जूते नकली हैं इसके बाद पुलिस ने यहां से एडिडास के 367 तथा नाइक के 735 जोड़ी जूते जब्त किये। दुकान की तलाशी लेने पर यहां से नाइक कंपनी के 5500 बड़े स्टीकर तथा 4000 छोटे स्टीकर बरामद हुए। पिता पुत्र के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।