छात्र पर कार सवार युवकों ने किया हमला व फायरिंग
ग्रेटर नोएडा। खेरली नहर के पास स्थित कोचिंग सेंटर से पढक़र घर लौट रहे एक छात्र की बाइक में कुछ युवकों ने कार से टक्कर मारकर उसे जान से करने का प्रयास किया। विरोध करने पर कार सवारों ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र की पिटाई कर दी। इस दौरान एक हमलावर ने छात्र पर तमंचे से फायर कर दिया लेकिन वह बाल-बाल बच गया। पीडि़त के पिता की शिकायत पर थाना दनकौर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम देवटा निवासी जगतपाल भाटी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा मयंक भाटी खेरली नहर पर स्थित श्री राम कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहा है। बीते 15 मार्च की सुबह वह कोचिंग सेंटर से बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान अर्टिगा कार चालक ने जान से मारने की नीयत से मयंक भाटी की बाइक में टक्कर मार दी।
मयंक भाटी के नीचे गिरने पर कार चालक ने उसे पर कार चढ़ा दी। किसी तरह मयंक भाटी ने अपनी जान बचाई। इस दौरान कार सवार विनय, कुलदीप, धीरज आदि उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। आरोपियों ने अपने 10-15 साथियों को भी मौके पर बुला लिया और मयंक का जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। इस दौरान धीरज ने मयंक पर तमंचे से गोली चला दी लेकिन वह बाल-बाल बच गया। मयंक भाटी को बुरी तरह मारने पीटने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
जगतपाल भाटी के मुताबिक उनके बेटे पर करीब 10 दिन पूर्व भी अज्ञात को द्वारा हमला किया गया था। स्विफ्ट कार सवार युवक मयंक भाटी की कार में टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।