दो दिन से घर में मृत पड़ी थी महिला, युवक की संदिग्ध मौत
ग्रेटर नोएडा। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के शहदरा गांव में किराए पर रहने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली। महिला के पति के आगरा से आने पर उसकी मौत की जानकारी हो पाई।
आगरा निवासी इमरान की पत्नी रूबीना शहदरा गांव में अकेली किराए पर रह रही थी। वह आसपास की सोसाइटी में घरेलू सहायिका का काम करती थी। सोमवार रात को इमरान शहदरा स्थित कमरे पर पहुंचा। कमरे में उसे रुबीना बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रुबीना की मौत करीब 2 दिन पूर्व हो चुकी थी। उन्होंने आशंका जताई है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से रुबीना की मौत हो सकती है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। थाना प्रभारी के मुताबिक इस संबंध में मृतका के पति ने अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र के डेल्टा प्रथम सेक्टर में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। मूल रूप से बुलंदशहर निवासी अनुज अपनी पत्नी के साथ डेल्टा प्रथम के डी ब्लॉक में रह रहा था।
शाम के समय अनुज जब काफी देर तक अपने बिस्तर से नहीं उठा तो उसकी पत्नी ने उसे जगाना चाहा लेकिन वह ठंडा पड़ा हुआ था। अनुज की पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया और उनकी मदद से वह उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।