चोरी की बाइक पर सवार लुटेरा मुठभेड़ में घायल
ग्रेटर नोएडा । चोरी की बाइक पर सवार होकर चेन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे की थाना बिसरख पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। पकड़े गए लुटेरे के पास से महिला से लूटी गई सोने की चेन, तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं।
सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को देखकर एक बाइक सवार युवक भाग निकला। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने बाइक सवार का पीछा किया तो बदमाश ने बाइक रोककर पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो कर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा कारतूस व एक सोने की चेन बरामद हुई। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम शहजान उर्फ काला पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी शादीपुर डल्ला थाना कोतवाली जनपद बिजनौर बताया।
एडीसीपी के मुताबिक पकड़ा गया लुटेरा हाल में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनी झुग्गी बस्ती में रह रहा है। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उसके पास से बरामद चेन उसने दोपहर में पाम वैली सोसायटी के बाहर एक महिला से छीनी थी। बरामद बाइक उसने आर्मी फार्म के बाहर से चोरी की थी। चोरी की बाइक पर ही वह लूट की वारदात को अंजाम देता था। बाइक के संबंध में थाना बिसरख में चोरी का मुकदमा दर्ज है।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए शहजान उर्फ काला पर लूट आदि के कई मुकदमे पंजीकृत है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।