चोरों का तांडव: महिला थाना प्रभारी और सीआरपीएफ कमांडेंट के घरों में चोरी
ग्रेटर नोएडा । चोरों ने सूरजपुर थाना क्षेत्र में महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक के घर में चोरी कर लाखों रुपए के जेवरात नगदी व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। वहीं थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सहायक कमांडेंट के घर से सोने की चेन चोरी हो गई।
बुलंदशहर के महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक रजनी वर्मा ने थाना सूरजपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि ग्राम देवला पंछी विहार में उसके पति किशन व बच्चे रहते हैं। 21 मार्च की शाम को उसके पति व बच्चे उनके पास बुलंदशहर आए थे। 1 अप्रैल को उनके पति और बच्चे जब देवला पंछी विहार स्थित अपने घर पहुंचे तो उन्हें मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ तथा दरवाजा खुला मिला। भीतर जाने पर पता चला कि कमरे में रखे बेड का सामान भी बिखरा हुआ पड़ा था।
जांच करने पर पता चला कि चोर उनके घर से सोने का सेट, सोने की दो चेन, झुमकी, पायल, भगवान लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चांदी के सिक्के,50 हजार रूपए ,कपड़े और गाड़ी का ऑडियो सिस्टम व अन्य सामान चोरी कर ले गए। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत थाना सूरजपुर पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
सहायक कमांडेंट की चेन चोरी
वहीं थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-28 में रहने वाली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सहायक कमांडेंट अनिता जोशी ने घर से सोने की चेन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अनिता जोशी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने निठारी में रहने वाली पुष्पा को बीते 18 मार्च को घरेलू कामकाज के लिए रखा था। 5 दिन काम करने के बाद उसने काम पर आना बंद कर दिया। उन्होंने कई बार उसे फोन भी किया लेकिन उसने फोन पिक नहीं किया। संदेह होने पर उन्होंने अपनी अलमारी को चेक किया तो पता चला कि उसमें से सोने की चेन गायब है। उन्होंने संदेह जताया कि घरेलू कार्य के लिए रखी गई पुष्पा ने उनकी सोने की चेन चोरी की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।