मकान मालिक पर डॉक्टर का सामान चुराने का आरोप
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने अपने मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में मकान मालिक ने उसके कमरे का ताला तोडक़र सामान चोरी कर लिया।
मोहल्ला बाग वाला खानपुर बुलंदशहर निवासी दानिश अली ने बताया कि वह तुगलपुर गांव में धर्म सिंह पुत्र चैनसुख के मकान में पिछले 6 माह से किराए पर रह रहा था। वह ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में आयुर्वैदिक डॉक्टर के रूप में कार्यरत था उसने फरवरी 2024 तक का किराया मकान मालिक को दे दिया था।
25 दिसंबर को वह अपनी मां का इलाज करने के लिए बुलंदशहर स्थित अपने पैतृक घर चला गया। 18 फरवरी 2024 को जब अपने घर से वापस कमरे पर आया तो उसके कमरे पर दूसरा ताला लगा हुआ था। यह देखकर उसने पुलिस को सूचना दी मौके पर आई पुलिस ने मकान मालिक को बुलवा कर ताला खुलवाया तो उसके कमरे में रखा सामान गायब था।
दानिश अली के मुताबिक कमरे के अंदर से उसके सामान के अलावा दसवीं, बारहवीं के सर्टिफिकेट, बीएमएस के रिजल्ट, पासपोर्ट, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज गायब थे। उसने जब मकान मालिक धर्म सिंह से अपने दस्तावेज व सामान मांगा तो उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पर साल शुरू कर दी है।