ग्रेटर नोएडा में दबंगों का कहर, घर के बाहर टहल रहे शख्स को मारी गोली
ग्रेटर नोएडा । थाना बीटा-2 में एक महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 7 नामजद व 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता के मुताबिक सेक्टर के दबंग आरोपियों ने उसके पति को जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से गोली चलाई लेकिन वह बाल बाल बच गए।
सेक्टर पी 4 में रहने वाली जागृति तिवारी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 13 मार्च की रात्रि को उनके पति सुधांशु तिवारी घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान सेक्टर के रहने वाले हरेंद्र नागर, अरुण, पवन, कृष्णा, विनोद भाटी, भूपेश भाटी, संजय तलवार सहित करीब 6 अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया और गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान आरोपियों में से एक ने जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से उनके पति सुधांशु तिवारी पर गोली चला दी लेकिन वह बाल बाल बच गए और बेहोश होकर गिर गए। शोर शराबा सुनकर रोहित व अंजलि यादव मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपी भविष्य में फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
जागृति तिवारी के मुताबिक पड़ोस के लोगों की सहायता से वह अपने पति को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता के मुताबिक इस घटना से दो दिन पहले ही सेक्टर में रहने वाले विनोद भाटी, रूपेश व संजय तलवार ने उन्हें धमकी दी थी कि वह सेक्टर छोड़ कर चले जाए नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पीड़िता के मुताबिक हरेंद्र नागर व उसके तीनों लडक़े इससे पहले भी उसके पति तथा उसके साथ मारपीट कर चुके हैं, जिसकी एफआईआर थाने में दर्ज है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जागृति तिवारी के मुताबिक आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और इन्होंने सेक्टर में आतंक मचाया हुआ है।
आए दिन यह लोग किसी ना किसी के साथ मारपीट करते रहते हैं। पूर्व में भी इन्होंने सेक्टर के एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट 9 फरवरी को थाने में दर्ज कराई गई थी। पीड़िता ने आरोपियों से अपनी जान माल के खतरे की आशंका भी व्यक्त की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।