Career Mantra के नाम पर बड़ा खेल, छात्रों की लगाई नौकरी नहीं दी सैलरी
ग्रेटर नोएडा । छात्र-छात्राओं को कैरियर मंत्रा के नाम पर फंसाकर उनकी नौकरी लगने के बाद एजेंसी का ऑनर छात्रों की सैलरी नहीं दे रहा है। जालसाजों ने छात्रों से दो-तीन महीने काम करवाया और फिर अपना ऑफिस बंदकर फरार हो गया। पीडि़त छात्रों ने थाना नॉलेज पार्क में कैरियर मंत्रा के फाउंडर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा निवासी प्रभा गौतम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कैरियर मंत्रा के फाउंडर नूर आलम हुसैन ने नोएडा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कॉलेजों में अपना ऑफिस बनाया हुआ है। नूर आलम हुसैन अपने विभिन्न ऑफिसों में लिंकडइन और अन्य प्लेसमेंट पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नौकरी देने का लालच देकर दो-तीन महीने तक काम करवाता है। सैलरी देने के समय नूर आलम हुसैन पैसे देने से मुकर जाता है और धमकी देता है कि वह उनकी जिंदगी खराब कर देगा। काम होने के बाद यह छात्र-छात्राओं का फोन उठाना बंद कर देता है और लोगों को मानसिक रूप से प्रताडि़त करता है।
प्रभा गौतम के मुताबिक दिसंबर माह में उसने आईएमएस नोएडा के ऑफिस में कई लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी और कई महीने तक उनसे काम कराया। इस दौरान लोगों को सैलरी नहीं दी गई। लोगों ने जब नूर आलम हुसैन से सैलरी मांगी तो उसने धमकियां देकर उन्हें आतंकित किया। प्रभा गौतम के मुताबिक नूर आलम हुसैन ने जनवरी माह में कई शिक्षा मेलों का आयोजन किया और इनमें सैकड़ों लोगों से काम कराकर करोड़ों रुपए की आमदनी की। इसके बावजूद भी इसने काम करने वाले लोगों का पैसा नहीं दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रभा गौतम सहित कई अन्य लोगों ने भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।