फर्जी कागजात पर बन गया यूपी पुलिस का कांस्टेबल, मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर में एक कांस्टेबल के खिलाफ फर्जी कागजात के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कांस्टेबल ने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर गलत तरीके से कांस्टेबल की नौकरी प्राप्त की है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर शिकायत की थी।
जांच के बाद कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
ग्राम दूधली बांगर मवाना जनपद मेरठ निवासी कृष्णवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लिखें पत्र में बताया कि उनके ही गांव का तेजिंदर सिंह उर्फ तेजेंद्र पुत्र विजय वीर सिंह की जन्म तिथि 7 जून 1983 है और वह जवाहर इंटर कॉलेज छोटा मवाना मेरठ में कक्षा 10 में अनुत्तीर्ण हो गया था।
इसके बाद उसने अपनी जन्मतिथि व शैक्षिक कागजात में कूट रचना कर जन्मतिथि बदलवा ली। तेजिंदर ने अपने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के जरिए वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी प्राप्त कर ली। दर्ज रिपोर्ट में कृष्ण वीर सिंह ने मांग की कि थाना सूरजपुर में तैनात कांस्टेबल तेजिंदर सिंह उर्फ तेजेंद्र सिंह के शैक्षिक प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि की जांच की जानी चाहिए। कृष्णवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।