ग्रेटर नोएडा-हरौला मार्केट की सुध नहीं ले रहा प्राधिकरण व प्रशासन
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कलेक्ट्रेट में व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में एडिशनल राजीव दीक्षित व अखिलेश कुमार सिंह उपायुक्त प्रशासन राज्य कर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा सेक्टर-4 हरौला मार्केट का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि हरौला मार्केट नोएडा की सबसे पुरानी मार्केट में आती है परंतु यहाँ पर प्रशासन एवं अथॉरिटी का कोई रुझान नहीं है। यहाँ हज़ारों दुकाने हैं परंतु सुविधा बिलकुल भी नहीं है। शाम 4 से 9.00 बजे तक ठेली वाले पूरे बाज़ार को घेर लेते हैं जिससे बहुत ज़्यादा जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इतनी बड़ी मार्केट होने के बावजूद यहाँ एक भी शौचालय नहीं है। यहाँ मार्केट के बीच में बारात घर बना हुआ है जिसमें पूरा दिन मदिरापान करने वालों का क़ब्ज़ा रहता है और लोग जुआ खेलते हैं।
प्रदेश चेयरमैन नवनीत ने UPSIDC साइड चार की सडक़ें बहुत ज़्यादा खऱाब हालात होने के कारण उद्योगों को बहुत ज़्यादा नुक़सान की आशंका जतायी। ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि नो एंट्री को पूरे ग्रेटर नोएडा में लागू न किया जाए।
दादरी से अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि लगातार शिकायत करने के बावजूद भी दादरी तिराहे पर से ऑटो और ई रिक्शा का अवैध अतिक्रमण जारी है।