महिला के साथ मारपीट: पति-पत्नी के खिलाफ धमकी का मामला
ग्रेटर नोएडा । कमेंट करने का विरोध करने पर पति-पत्नी ने एक महिला के साथ मारपीट की। महिला ने थाना सूरजपुर में पति-पत्नी के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। स्टेलर अपार्टमेंट में रहने वाली विनीता ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह 14 अप्रैल की शाम को अपनी सोसाइटी के नीचे टहल रही थी। इस दौरान अपार्टमेंट में रहने वाले इंद्रजीत भाटी और उनकी पत्नी रीना भाटी उसके पास से गुजरे और उस पर कमेंट करने लगे।
उसने जब इस बात का विरोध किया तो रीना भाटी ने उसके साथ गाली गलौज की। इस दौरान इंद्रजीत भाटी ने उसका हाथ पकड़ लिया रीना भाटी ने उसके साथ मारपीट की। उसने शोर मचाया तो उसके पति अखिलेश कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दोनों के चंगुल से उसे छुड़ाया। इस दौरान रीना भाटी ने उसका गला दबाने का भी प्रयास किया। विनीता के मुताबिक इंद्रजीत भाटी पूर्व में भी अक्सर उसे तथा उसकी सहेलियों को घूरता रहता था। दोनों आरोपी अन्य लोगों के साथ भी गाली गलौज व मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।
ईंट मारकर कार का शीशा तोडा
वही ग्रेटर नोएडा में रास्ते में खड़ी बाइक को हटाने के लिए कहना कार सवार को खासा महंगा पड़ा। बाइक सवार व उसके साथियों ने ईंट मारकर कार का शीशा तोड़ दिया और मारपीट की। इस दौरान कार चालक को बचाने आए उसके भाई के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पीडि़त ने थाना फेस 2 में मुकदमा दर्ज कराया है।
नया गांव निवासी संदीप भाटी ने बताया कि उसका छोटा भाई अभिनव 12 अप्रैल को सुबह घर से ऑफिस जाने के लिए अपनी आई-20 कार से निकला था। रास्ते में गेझा गांव का रहने वाला पियूष अपनी बाइक पर गैस सिलेंडर लटका कर रास्ते में खड़ा था। अभिनव ने जब उससे बाइक हटाने को कहा तो पीयूष ने ईंट मारकर उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और अभिनव के साथ मारपीट करने लगा। झगड़े की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचा तो उसे पियूष, प्रतीक, कृष्ण व अमित आदि अभिनव के साथ मारपीट करते हुए मिले।
इस दौरान उसका बड़ा भाई एडवोकेट अमित भाटी व मां उषा भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आरोपियों से अभिनव को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान कृष्ण ने उसकी मम्मी का हाथ तोड़ दिया। शोर शराबा सुनकर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने बीच बचाव कराया। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।