नोएडा में ठक-ठक गैंग के बदमाशों से मुठभेड़
नोएडा । चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने गाडिय़ों का शीशा तोडक़र लैपटॉप व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले कुख्यात अंतरराज्यीय ठक-ठक गैंग के बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल अवस्था में व 1 अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। इनसे चोरी की मोटरसाइकिल, 2 लैपटॉप व अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में देर रात पुलिस का ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश कार का शीशा तोडक़र सामान चोरी करने में माहिर हैं। पिछले दिनों नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई गाडिय़ों के शीशे तोड़े गये थे।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली कि आम्रपाली जोडियक सोसायटी के पास कारों का शीशा तोडक़र चोरी करने वाले बदमाश आ सकते हैं। सूचना पर पुलिस ने वहां चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस ने एक बाइक सवार दो लोगों के रुकने क इशारा किया। इस पर आरोपियों ने बाइक दौड़ा दी। पुलिस की घेराबंदी होते देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है। बदमाशों की पहचान घायल अमन पुत्र आर मुग्गन और अभिषेक कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी मदनगिरी दिल्ली के रूप में हुई है। इन बदमाशों ने पिछले दिनों जोडियक सोसायटी के पास 5 कारों के शीशे तोड़े थे। घायल अमन पर दिल्ली के पंजाबी बाग थाने में भी कई लूट व कार के शीशे तोडऩे के आरोप हैं।
एडीसीपी ने बताया क इनके पास से दो लैपटाप, एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू और दिल्ली से चोरी की गई टीवीएस बाइक बरामद की है। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी चोरी की बाइक से कारों के शीशे तोडक़र कीमती सामान चोरी करते थे।