ई-श्रम कार्ड: 500 से 1000 रुपये तक की आर्थिक मदद, जानिए कैसे करें आवेदन
eShram Card : भारत में आपको कई सारे गरीब मजदूर वर्ग के लोग देखने को मिल जाएगें, जो अपना पूरा जीवन गरीबी में ही गुजार देते हैं। ऐसे में भारत सरकार की ओर से गरीब मजदूरों लोगों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने ई-श्रम कार्ड योजना की शुरूआत की है। जिसकी मदद से मजदूर वर्ग के लोगों को मदद मिलती है। आपको बता दें इस योजना के माध्यम से मजदूरों को 500 से लेकर 1000 रुपए तक की आर्थिक मदद की जाती है। जो लोगों को सीधा उनके बैंक अकाउंट में मिलता है, जिससे मजदूरों को पैसे मिलने में कोई परेशानी न हो।
ई श्रम कार्ड के लाभ
इस योजना का मकसद देश भर के सभी ई-श्रम कार्ड धारकों को लाभ प्रदान करती है, जिसका लक्ष्य उनके सामाजिक और आर्थिक विकास को समर्थन देना है।इस कार्ड को बनवाने के बाद गरीब वर्ग से आने वाले मजदूरों को कई तरह के फायदें मिलते हैं। इसके साथ ही जब कोई मजदूर 60 साल की उम्र पार कर जाता है तो उसे पेंशन, बीमा और अक्षम होने पर वित्तीयय सहायता भी दी जाती है।
ई-श्रम कार्ड के लिए जरूरी पात्रता
इस योजना का लाभ उठाएं के लिए आपको कुछ जरूरी पात्रताओं को पूरा करना होगा :-
1. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक या कोई भी व्यक्ति
2. 16-59 वर्ष के बीच उम्र
3. मोबाइल नंबर
ई-श्रम (eShram Card) कार्ड के लिए लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट
1. आधार कार्ड
2. आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
3. बैंक खाता
कैसे करें ऑलाइन ई-श्रम कार्ड के लिए रजिट्रेशन?
Step 1 – ई-श्रम की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें और सेल्फ रजिस्ट्रेशन (स्व-पंजीकरण पृष्ठ) पर जाएं।
Step 2 – आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘ओटीपी भेजें’ बटन पर क्लिक करें।
Step 3 – ओटीपी डाल कर और ‘सत्यापित’ बटन पर क्लिक करें।
Step 4 – अब आपको स्क्रीन पर दिख रही जानकारी की पुष्टी करनी होगी।
Step 5 – अगले पेज पर आपको जरूरी जानकारी जैसे- एडरेस, शैक्षणिक योग्यता, स्किल और दूसरी जानकारी दर्ज करनी है।
Step 6 – अब आपसे बैंक खाते की जानकारी पूछी जाएगी। सभी जानकारी भरकर आपको प्रीव्यू पर क्लिक कर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
Step 7 – इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करें और ‘सत्यापित करें’ बटन पर क्लिक करें।
Step 8 – अगले पेज पर आपको ई-श्रम कार्ड दिखाई देगा आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इसे सेव कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर
इसके साथ ही ई-श्रम कार्ड का स्टेटस जानने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 14434 नंबर को डायल करना होगा। जिसके बाद आपके स्टेटस की पूरी जानकारी आपको मेसेज के जरिए आपके ही फोन पर भी मिल जाएगी। इस तरह आप ऑनलाइन और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दोनों के माध्यम से ई-श्रम कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।