महिला वकील की कार में डंपर ने मारी टक्कर, कई मीटर तक घसीटा
तेज रफ्तार में जा रहे डंपर चालक ने आगे जा रही महिला अधिवक्ता की कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना होने के बाद भी ट्रक चालक नहीं रुका और कार को कई मीटर घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में अधिवक्ता की जान बाल-बाल बची है। वहीं थाना फेस वन क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने सडक़ किनारे खड़ी एक पत्रकार की कार में टक्कर मार दी। इस बात का विरोध करने पर बाइक सवारों ने पत्रकार के साथ र्दुव्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला अधिवक्ता व पत्रकार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना फेस-3 में दर्ज कराई रिपोर्ट में नीतू शर्मा ने बताया कि वह गढ़ी चौखंडी गांव की निवासी है तथा पेशे से अधिवक्ता है। 12 मार्च को वह अपने घर से सूरजपुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय गौतमबुद्धनगर के लिए कार से जा रही थी। वह जैसे ही पृथला ब्रिज के पास पहुंची तो तेज गति में आ रहे हैं डंपर चालक ने उसकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी डंपर चालक ने ब्रेक नहीं लगाई और अपनी स्पीड बढ़ा दी।
जिस कारण कई मीटर तक उसकी कार घिसाती चली गई। इस हादसे में उसकी कार कुछ दूर जाकर पलट गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। आसपास गुजर रहे राहगीरों ने उसकी कार को सीधा कर उसे बाहर निकाला। इस हादसे में उसकीकार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसे गंभीर चोटे आई हैं। महिला अधिवक्ता नीतू शर्मा ने डंपर का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि नंबर के आधार पर आरोपी डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
वहीं थाना फेस-1 में पत्रकार प्रवीण कुमार बहल ने बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रवीण कुमार के मुताबिक वह सेक्टर 15 से अपने घर सेक्टर 55 की तरफ आ रहे थे। उन्होंने थाना फेस-1 के पास अपनी कार सडक़ किनारे खड़ी कर दी और कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतर आए। वह सामान खरीद रहे थे इस दौरान तेज गति में बाइक पर आ रहे दो युवकों ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
उन्होंने जब युवकों को सही तरीके से बाइक चलाने को कहा तो वह गलती मानने के बजाय उल्टा उन पर ही भडक़ उठे और गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार सुनील और शुभम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।