पुराने फोन को बेचने से पहले करें ये काम, मिलेगी अच्छी कीमत!
अगर आप भी अपना पुराना फोन बेचकर नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपकी बेहतर राय है। नए स्मार्टफोन में लेटेस्ट फीचर, बढ़िया कलर और कई बेहतरीन ऑप्शन्स मिल जाते हैं जो पुराने फोन में मौजूद ही नहीं होते हैं। आए दिन नए-नए स्मार्टफोन्स मार्केट में लॉन्च होते रहते हैं। जिनकी आसमान छूती कीमत के अलावा बढ़िया फीचर्स भी होते हैं। ऐसे में अगर आप कम बजट होने के बाबजूद बेहतरीन फोन खरीदने की आस लगाए बैठे हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे पुराने फोन को अच्छे दाम में बेचकर नया फोन खरीद सकते हैं।
फोन का बॉक्स और एसेसरीज साथ रखना ना भूलें
पुराने स्मार्टफोन की अच्छी कीमत पाने के लिए आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप फोन के साथ मिलने वाली हर चीज अपने पास रखें। अगर आपने अपने स्मार्टफोन बॉक्स, सभी डॉक्यूमेंट्स और चार्जर संभाल कर रखा है तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन को बढ़िया कीमत में बेच सकते हैं।
बेहतरीन स्क्रीन प्रोटेक्टर खरीदें
अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन अच्छे खासे दाम में बेचना चाहते हैं तो आप फोन के स्क्रीन पर एक स्क्रीन प्रोटेक्टर या टेम्पर्ड ग्लास लगवा सकते हैं। स्मार्टफोन पर बेहतरीन स्क्रीन टेम्पर्ड ग्लास या प्रोटेक्टर लगवाने से आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहता है। स्क्रीन टेम्पर्ड लगाने से अगर आपका फोन कही गिरता भी है तो उससे फोन का बाहरी ग्लास ही टूटेगा।
स्क्रीन रिपेयर कराना ना भूलें
क्या आपका ख्याल भी अपना पुराना स्मार्टफोन बेचकर नया फोन खरीदने का है तो आपको फोन की टूटी-फूटी स्क्रीन ठीक कराना बहुत जरूरी है। अगर आपके फोन की स्क्रीन कहीं गिरकर टूट गई है या उसमें दरारें पड़ गई हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन का रिपेयर कराना चाहिए। ताकि पुराना फोन बेचते समय आपको फोन की बेहतर कीमत मिल सके।
फोन क्लीन करके बेचना ना भूलें
आप अपने स्मार्टफोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते हैं। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि अपने फोन स्क्रीन को हमेशा साफ-सुथरा रखें। क्योंकि हर ग्राहक वही सेकेण्ड हैंड फोन खरीदना पसंद करता है जो साफ हो। अगर आप अपने फोन को क्लीन रखते हैं तो आपको इसकी अच्छी कीमत मिल सकती है।